CM से मुलाकात के बाद जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल स्थगित, पांच दिन के बाद 3000 डॉक्टर लौटेंगे काम पर

Junior doctors strike postponed after meeting CM, 3000 doctors will return to work after five days : 6 दिनों से जारी जूडा की हड़ताल स्थगित

  •  
  • Publish Date - January 25, 2023 / 12:57 PM IST,
    Updated On - January 25, 2023 / 12:57 PM IST

Junior doctors strike postponed: रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से प्रदेश भर के करीबन 3000 से ज्यादा डॉक्टर्स स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को लेकर प्रदशन कर रहे थे। जूनियर्स डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले 4 साल से स्टाइपेंड और वेतन वृद्धि नहीं हुई हुई है। जिसके चलते आक्रोशित इंटर्न, पीजी और जूनियर डॉक्टर पिछले शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। जो कि अब जाकर खत्म हुआ है। हालांकि ये आंदोलन 20 फरवरी 2023 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : प्रदेश की सबसे बड़ी अक्षय पात्र रसोई का सीएम शिवराज ने किया शुभारंभ, करीब 50 हज़ार बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन

6 दिनों से जारी जूडा की हड़ताल स्थगित

Junior doctors strike postponed: बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। जूडा के सचिव अमन अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के सम्मान में हड़ताल को बैठक तक के लिए स्थगित किया गया है। छत्तीसगढ़ में पिछले 6 दिनों से जारी जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर थे जिसकी वजह से मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कत हो रही थी। खास कर जगदलपुर के सरकारी अस्पतालों में लेकिन अब जल्द ही प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर काम पर लौटेंगे।

यह भी पढ़े : गोवा में पांच लौह अयस्क खनन ब्लॉकों की नीलामी होगी

स्वास्थ्य मंत्री ने भी कहा था- जायज है मांग

Junior doctors strike postponed: इसके पूर्व जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, डीएमई और डीन के साथ मुलाकात की थी। स्वास्थ्य मंत्री ने जूडा की मांगों को ध्यान से सुना था। दूसरे राज्यों के स्टाइपेंड को भी देखा और यहां मिलने वाले स्टाइपेंड को कम पाया। जिसके बाद उन्होंने जूडा के मांगों को जायज ठहराया। तो वही इस मामले में कार्रवाई करने के लिए वित्त मंत्रालय से अनुरोध भी करेंगे