Kanker News: कांकेर में हुई थी युवक की चाकू मारकर हत्या, सामने आया सनसनीखेज वीडियो

Kanker murder News: हत्याकांड के पहले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।

Kanker News: कांकेर में हुई थी युवक की चाकू मारकर हत्या, सामने आया सनसनीखेज वीडियो

Kanker News, image source: ibc24

Modified Date: July 30, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: July 30, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बीच बस्ती के मैदान में चल रहे नशे के बाजार
  • नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
  • दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया

कांकेर: Kanker News, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो दिन पहले शहर में एक युवक की चाकू से वारकर हत्या कर दी गई थी। शहर के भीतर हुए इस हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हत्याकांड के पहले युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी और इसी बीच युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया था। इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।

दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जिस समय ये घटना हुई थी, उस समय मौके पर कई युवक मौजूद थे, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है। युवकों के हाथ में सिगरेट, मौके पर डिपोजल इस बात का गवाह है कि मौके पर युवक नशा कर रहे थे और इसी बीच दोनों गुट में विवाद हुआ और मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इसी बीच एक युवक शिव वाल्मीकि को इतनी गंभीर चोट आई कि अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

बीच बस्ती के मैदान में चल रहे नशे के बाजार

Kanker News, अब सवाल ये उठता है कि खुलेआम युवक शहर के बीच नशा का अड्डा बनाए बैठे हैं और दिनदहाड़े नशा कर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीच बस्ती के मैदान में इस तरह नशे के बाजार चल रहे हैं और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है। जिस तरह से यह घटना हुई है वो बेहद गंभीर है।

 ⁠

नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

इसके पहले भी नशेडियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक को कुछ युवक बेरहमी से पीट रहे थे बताया गया कि ये मामला भी नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ था। पुलिस अब जल्द कार्यवाही की बात कर रही। वहीं कांग्रेस ने नशे पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए जल्दी कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है।

read more: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, 500 वर्ग मीटर तक की कृषि भूमि पर बाजार दर खत्म, अब हेक्टेयर में होगी रकबा की गणना

read more: Sai cabinet ke faisle: ऑनलाइन होगी रेत खदानों की नीलामी, साय कैबिनेट ने दी मंजूरी, नवा रायपुर में अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमी की स्थापना 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com