BJP Mission-2023
भानुप्रतापपुर : Bhanupratappur by-election: कांकेर के भानुप्रतापुर विधानसभा में 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। इसके लिए दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है और तैयारियों में जुट गई है। एक ओर जहां कल कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमे लगभग 15 लोगों के नाम पर चर्चा हुई है। वहीं अब आज भाजपा के पर्यवेक्षक भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगे।
Bhanupratappur by-election: भाजपा चुनाव समिति के पर्यवेक्षक उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन होगा। भाजपा के चारों पर्यवेक्षक दोपहर 1 बजे भानुप्रतापुर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर के प्रत्याशी के नाम चर्चा करेंगे। इसके बाद वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर आलाकमान को सौपेंगे, जिसके बाद उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी का नाम घोषित किया जाएगा।