पार्षद के अवैध मकान में चला बुलडोजर, भाजपा नेता की हत्या में आरोपी है विकास पाल
Bulldozer runs into councilor's illegal house
Bulldozer runs into councilor’s illegal house : पखांजूर। प्रशासन ने पार्षद विकास पाल के अबैध मकान पर बुलडोजर चला दिया है। एसडीओपी कार्यालय के सामने विकास पाल द्वारा बनाया गया अबैध मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है। बुलडोजर चलते वक्त कार्यकर्ताओं ने यहां पर जय श्री राम का नारा भी लगाया।
read more: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या जानें वालों को बड़ी खुशखबरी, 70 फीसदी कम कीमत में मिलेगी फ्लाइट की टिकट
आपको बता दें कि पार्षद विकास पाल जो भाजपा नेता असीम राय के हत्यकांड में शामिल था। बप्पा गांगुली और विकास पाल दोनों ने साजिश कर 7 लाख में बीजेपी नेता असीम राय को मारने की सुपारी दी थी। 7 जनवरी रविवार रात 8बजे ट्रक यूनियन के पास गोली मारकर हत्या कर दिया था।
जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विकास पाल के घर पर जमकर तोड़फोड़ भी किया था । आरोपी विकास पाल और बप्पा गांगुली द्वारा नगर पंचायत की कुर्सी बचाने के लिए इस प्रकार का कृत्य कर असीम राय की हत्या कर दिया गया था।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय बर्तमान में जिला उपाध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 7 का पार्षद था और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आने के बाद असीम राय द्वारा नगर सरकार की कुर्सी हिलाने में सक्षम रहे और अध्यक्ष बप्पा गांगुली के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था।
जिसके बाद ही बप्पा गांगुली और विकास पाल द्वारा असीम राय को रास्ते से हटाने तथा नगर पंचायत अध्यक्ष कुर्सी बचाने के लिए 7 लाख में असीम राय की जान का सौदा कर दिया और हत्या भी कर दिया गया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बड़ी जल्दी ही 13 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है।


Facebook



