Death of a SSB jawan of KVT due to vomit getting stuck in the windpipe
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम केवटी में स्थित सशस्त्र सीमा बल के एक जवान की बीती रात उल्टी आने से मौत हो गई। IBC24 को मिली जानकारी के अनुसार, जवान अनिल कुमार जम्मू कश्मीर का निवासी था और केवटी के सशस्त्र सीमा बल पर पदस्थ था।
बीती रात जवान को अचानक उल्टी आई और श्वास नली में उल्टी फंस जाने से मौत हो गई। बीएमओ डॉक्टर अखिलेश ध्रुव ने बताया पोस्टमार्टम के अनुसार जवान को उल्टी होने से उल्टी श्वास नली में फंस गया गया जिससे जवान की मौत हुई है। IBC24 से अखिलेश शुक्ला की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें