Reported By: Amit Choubey
,Kanker News/Imagr Source: IBC24
कांकेर: Kanker News: जिले के नरहरपुर ब्लॉक के कुराल ठेमली गांव में इस समय तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों के इकट्ठा होने से नाराज ग्रामीणों ने उन्हें रोका जिसके दौरान झूमाझटकी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह पहले जमगांव में एक ग्रामीण की निजी जमीन पर कब्जा कर ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करते थे और लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। ग्रामीण की शिकायत पर तहसील न्यायालय से जमीन खाली कराने का आदेश जारी किया गया था। आज प्रशासन और पुलिस को जमीन खाली करवानी थी, लेकिन किसी कारणवश इस कार्रवाई को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
Kanker News: इसी के विरोध में ईसाई समुदाय के लोग कुराल ठेमली गांव में एकत्रित हो रहे थे। इसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति पर काबू पा लिया है। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।