Kanker News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में फिर भड़का विवाद! ईसाई समुदाय और ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति

Kanker News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में फिर भड़का विवाद! ईसाई समुदाय और ग्रामीणों के बीच झड़प, पुलिस ने संभाली स्थिति

  • Reported By: Amit Choubey

    ,
  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 06:48 AM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 06:54 AM IST

Kanker News/Imagr Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जमीन विवाद ने बढ़ाया तनाव
  • ईसाई समुदाय के जुटने से ग्रामीणों में आक्रोश
  • पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया

कांकेर: Kanker News:  जिले के नरहरपुर ब्लॉक के कुराल ठेमली गांव में इस समय तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोगों के इकट्ठा होने से नाराज ग्रामीणों ने उन्हें रोका जिसके दौरान झूमाझटकी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि दो माह पहले जमगांव में एक ग्रामीण की निजी जमीन पर कब्जा कर ईसाई समुदाय के लोग प्रार्थना करते थे और लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। ग्रामीण की शिकायत पर तहसील न्यायालय से जमीन खाली कराने का आदेश जारी किया गया था। आज प्रशासन और पुलिस को जमीन खाली करवानी थी, लेकिन किसी कारणवश इस कार्रवाई को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

Kanker News:  इसी के विरोध में ईसाई समुदाय के लोग कुराल ठेमली गांव में एकत्रित हो रहे थे। इसे देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर स्थिति पर काबू पा लिया है। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें

कांकेर कुराल ठेमली गांव में तनाव का कारण क्या था?

कांकेर कुराल ठेमली गांव में तनाव का कारण ईसाई समुदाय के लोगों के एकत्रित होने और ग्रामीणों द्वारा धर्मांतरण के आरोप लगाए जाने से उत्पन्न हुआ।

कांकेर कुराल ठेमली घटना से संबंधित प्रशासन की क्या कार्रवाई हुई है?

प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया है, दोनों पक्षों को समझाइश दी गई, और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

कांकेर कुराल ठेमली घटना से संबंधित भूमि विवाद का क्या मामला है?

जमगांव की निजी जमीन पर कब्जे और प्रार्थना स्थल को लेकर विवाद था। न्यायालय ने जमीन खाली कराने का आदेश दिया था, लेकिन कार्रवाई स्थगित कर दी गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी।