Panchayat secretaries warned by burning copies of the order
पखांजुर। पंचायत सचिव द्वारा विगत 20 दिनों से पखांजुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार ने सचिव संघ को अपने काम में लौट आए, जिसके चलते एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 24 घंटे का समय दिया गया है और अल्टीमेट देते हुए बताया गया है। अगर सचिव संघ 24 घंटे के भीतर अपने कार्य भार में नहीं लौटती है तो सभी सचिवों पर करवाई की जाएगी।
इससे नाराज सचिव संघों ने आदेश कॉपी को जलाकर सरकार को और भी उग्र आन्दोलन की चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर जल्द सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो आने वाले चुनाव में इसका असर दिखा देंगे। इसके साथ ही धरना प्रदर्शन तो चल रहा इसके बाद क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे, उसमे भी अगर सरकार नहीं मानती है तो आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। IBC24 से अमिताभ भट्टाचार्य की रिपोर्ट