कवर्धा बंद रहा सफल! आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग, साधराम यादव हत्याकांड मामले ने ​पकड़ा तूल

Kawardha bandh remained successful: इस दौरान मृतक साधराम यादव के बेटे का गुस्सा फूट गया और मंच से भावुक होकर शासन से मुआवजा नहीं गर्दन के बदले गर्दन की मांग कर डाली।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 07:40 PM IST

Kawardha bandh

कवर्धा। कवर्धा लालपुर गांव में हुए साधराम हत्याकांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा देने और आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर आज सुबह से विहिप, बजरंग दल और सर्व समाज के द्वारा जिला बंद का आव्हान किया,जो पूरी तरह से सफल रहा।

जिला बंद के बाद शाम के समय पीड़ित परिवार को लेकर विहिप, बजरंग दल और सर्व समाज के लोगों ने नगर भ्रमण कर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों को एनकाउंटर करने की मांग करते हुए नगर के सिग्नल चौंक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मृतक साधराम यादव के बेटे का गुस्सा फूट गया और मंच से भावुक होकर शासन से मुआवजा नहीं गर्दन के बदले गर्दन की मांग कर डाली।

read more: लोकसभा चुनाव तक किसी राजनीतिक दल के नेता का स्वागत नही करेंगा दारूल उलूम देवबंद

वहीं विहिप के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए तीखे स्वर में कहा की जिहादी मानसिंकता के लोगों का आर्थिक बहिष्कार कर लेन देन बंद करने, सामाजिक बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया। वहीं 21 फरवरी तक मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश बंद करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि जिले में बंद को आज पूर्ण समर्थन मिला और नेशनल हाईवे चिल्फी सहित कई जगहों पर चक्काजाम सफल रहा।

read more: Rajya Sabha Election 2024 : सोनिया, सिंघवी, हंडोरे और अखिलेश को ही कांग्रेस ने क्यों बनाया राज्यसभा के लिए उम्मीदवार, यहां समझे पूरा गणित