Kawardha News: एसपी, ASP समेत 23 पुलिसकर्मियों पर हमला, गोंगपा के 60 आरोपियों को भेजा गया जेल

23 policemen including SP, Additional SP attacked: वहीं हिरासत में 145 संदेहियों से अभी भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 नग मोबाईल,30 बाईक और 1 पिकअप वाहन के अलावा लाठी ठंडे, धारदार टँगीया व बड़ी मात्रा में पत्थर भी बरामद किए हैं।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 09:26 PM IST

23 policemen including SP and Additional SP attacked

कवर्धा। कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमो गांव में प्रदर्शन के दौरान एसपी एडिशनल एसपी सहित 23 पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गोंगपा के 60 आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जिसमे गोंगपा के जिलाध्यक्ष जे लिंगा भी शामिल हैं। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया।

वहीं हिरासत में 145 संदेहियों से अभी भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 नग मोबाईल,30 बाईक और 1 पिकअप वाहन के अलावा लाठी ठंडे, धारदार टँगीया व बड़ी मात्रा में पत्थर भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें सतरंगी झंडा को धर्म गुरु दुर्गे भगत द्वारा उतारने का आरोप लगाते हुए 3 मार्च को गोंगपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया था। इसी दौरान पुलिस ने बैरिगेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर हमला किया गया। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती मौजूद है।

read more: दिल्ली दंगों के दौरान हुई हत्या के एक आरोपी को मिली जमानत

read more:  ‘पहाड़ के रंग’ कला प्रदर्शनी शुरू, 100 कलाकृति प्रदर्शित की गईं