Kawardha news: IBC24 की खबर का असर, एक्शन मोड पर वन विभाग, ऐसे मामलों में कर रहा त्वरित कार्रवाई

IBC24 की खबर का असर, एक्शन मोड पर वन विभाग, ऐसे मामलों में कर रहा त्वरित कार्रवाई forest staff came into action mode

Kawardha news: IBC24 की खबर का असर, एक्शन मोड पर वन विभाग, ऐसे मामलों में कर रहा त्वरित कार्रवाई

Forest department running bulldozer after getting information about illegal occupation and construction

Modified Date: April 28, 2023 / 05:27 pm IST
Published Date: April 28, 2023 5:18 pm IST

forest staff came into action mode: कवर्धा। एक बार फिर IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है,,दरअसल हमने भोरमदेव अभ्यारण्य क्षेत्र में सैकड़ों वृक्षों की अवैध कटाई कर कब्जा करने के मामले को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद वन अमला एक्शन मोड में आ गया है। रेंगाखार, खारा एवं सरोधा के जंगल मे अवैध कब्जा कर रहे झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया गया। इतना ही नहीं डीएफओ ने आगे भी इस तरीके से कारवाई करने की चेतावनी दिया है।

READ MORE: जिले को कुपोषण मुक्त करने की अनोखी पहल, चलाया जा रहा विशेष अभियान 

दरअसल वन क्षेत्र में मानव धमक के साथ वन्यप्राणी के सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है, वहीं अवैध कटाई भी बढ़ जाती है। जिले के कुछ वन क्षेत्र में लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण भी करा लिये गये थे, लेकिन अब वह विभाग के अफसर वन सुरक्षा सप्ताह के तहत वनों की सुरक्षा के तमाम उपाय कर अब अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त दिख रहा है। जहां-जहां अवैध कब्जे और निर्माण की सूचना मिल रही है, वन अमला त्वरित कार्रवाई कर रही है।

READ MORE: अब दल्लीराजहरा क्षेत्र में भी सुनाई देगी एफएम रेडियो की गूंज, पीएम मोदी ने किया वर्चुअली शुभारंभ 

इसी क्रम में वन विभाग ने कार्रवाई करतें हुए वन क्षेत्र रेंगाखार ,खारा रेंज और सरोधा में अवैध मकान पर बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। वन विभाग की माने तो वनक्षेत्र में अवैध कब्जा कर निर्माण पर कार्रवाही लगतार जारी रहेगी। IBC24 से सूर्यप्रकाश चन्द्रवंशी की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में