Kawardha Khappar Yatra 2025/Image source: IBC24
कवर्धा: Kawardha Khappar Yatra 2025: कवर्धा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पारंपरिक खप्पर यात्रा ऐतिहासिक व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। इसमें सबसे बड़ा योगदान कवर्धा पुलिस का रहा। पुलिस ने बताया कि सुबह से ही विशेष अभियान चलाकर लगभग 50 उपद्रवियों और बदमाशों को चिन्हित कर थानों में बैठाया गया, जिससे वे यात्रा में व्यवधान न डाल सकें। छपरी किस्म के युवकों पर भी विशेष निगरानी रखी गई जिनसे अपराध या उपद्रव की आशंका रहती है।
वहीं लड़ाई-झगड़ों में उपयोग किए जाने वाले हाथों में पहने 200 से अधिक संख्या में हैवी कड़े और छोटे-मोटे धारदार वस्तुओं को भी जब्त किया गया ताकि किसी भी प्रकार की मारपीट या उपद्रव की संभावना में इनका उपयोग रोका जा सके। इस वर्ष खप्पर यात्रा में रिकॉर्डतोड़ करीब दो लाख लोगों की भीड़ उमड़ी।
Kawardha Khappar Yatra 2025: पुलिस के अनुसार यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों सहित कुल 300 पुलिस बल और सशस्त्र बल, 250 वालंटियर तैनात रहे। साथ ही CCTV और ड्रोन कैमरों से मार्ग की सतत निगरानी की गई ताकि खप्पर यात्रा के दौरान व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।