Kawardha Khappar Yatra 2025: खप्पर यात्रा में उपद्रव की थी प्लानिंग, पुलिस ने मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी, 200 धारदार हथियारों के साथ 50 उपद्रवी पकड़े गए

Kawardha Khappar Yatra 2025: खप्पर यात्रा में उपद्रव की थी प्लानिंग, पुलिस ने मंसूबों पर ऐसे फेरा पानी, 200 धारदार हथियारों के साथ 50 उपद्रवी पकड़े गए

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 07:58 PM IST

Kawardha Khappar Yatra 2025/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कवर्धा खप्पर यात्रा में पुलिस ने रोका उपद्रव,
  • रिकॉर्डतोड़ भीड़ के बीच यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न,
  • 200 से ज्यादा हथियार जब्त,

कवर्धा: Kawardha Khappar Yatra 2025: कवर्धा में दुर्गा अष्टमी के अवसर पर पारंपरिक खप्पर यात्रा ऐतिहासिक व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। इसमें सबसे बड़ा योगदान कवर्धा पुलिस का रहा। पुलिस ने बताया कि सुबह से ही विशेष अभियान चलाकर लगभग 50 उपद्रवियों और बदमाशों को चिन्हित कर थानों में बैठाया गया, जिससे वे यात्रा में व्यवधान न डाल सकें। छपरी किस्म के युवकों पर भी विशेष निगरानी रखी गई जिनसे अपराध या उपद्रव की आशंका रहती है।

वहीं लड़ाई-झगड़ों में उपयोग किए जाने वाले हाथों में पहने 200 से अधिक संख्या में हैवी कड़े और छोटे-मोटे धारदार वस्तुओं को भी जब्त किया गया ताकि किसी भी प्रकार की मारपीट या उपद्रव की संभावना में इनका उपयोग रोका जा सके। इस वर्ष खप्पर यात्रा में रिकॉर्डतोड़ करीब दो लाख लोगों की भीड़ उमड़ी।

Kawardha Khappar Yatra 2025: पुलिस के अनुसार यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों सहित कुल 300 पुलिस बल और सशस्त्र बल, 250 वालंटियर तैनात रहे। साथ ही CCTV और ड्रोन कैमरों से मार्ग की सतत निगरानी की गई ताकि खप्पर यात्रा के दौरान व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें

"कवर्धा खप्पर यात्रा" कब होती है और इसका क्या महत्व है?

"कवर्धा खप्पर यात्रा" दुर्गा अष्टमी के अवसर पर होती है और यह एक पारंपरिक, धार्मिक यात्रा है जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

क्या "कवर्धा खप्पर यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था" की गई थी?

हाँ, "कवर्धा खप्पर यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था" के लिए पुलिस ने 300 पुलिसकर्मी, 250 वॉलंटियर, ड्रोन और CCTV की मदद से पूरी निगरानी की।

"कवर्धा में दुर्गा अष्टमी पर भीड़ नियंत्रण" कैसे किया गया?

"कवर्धा में दुर्गा अष्टमी पर भीड़ नियंत्रण" हेतु उपद्रवियों को पहले से चिन्हित कर थानों में बैठाया गया और संभावित हिंसा के सामान जब्त किए गए।

क्या "कवर्धा खप्पर यात्रा में ड्रोन कैमरे" का इस्तेमाल हुआ?

जी हाँ, "कवर्धा खप्पर यात्रा में ड्रोन कैमरे" और CCTV कैमरों से पूरे मार्ग की निगरानी की गई जिससे किसी भी अनहोनी की संभावना को रोका जा सके।

"कवर्धा पुलिस की भूमिका खप्पर यात्रा में" कैसी रही?

"कवर्धा पुलिस की भूमिका खप्पर यात्रा में" बेहद सराहनीय रही। उन्होंने पहले से तैयारी कर उपद्रवियों को रोका और यात्रा को शांतिपूर्ण बनाया।