Kawardha News: कवर्धा में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, मां की प्रतिमा जलकर हुई खंडित, चार भक्त बाल-बाल बचे
Kawardha News: कवर्धा में दुर्गा पंडाल में लगी भीषण आग, मां की प्रतिमा जलकर हुई खंडित, चार भक्त बाल-बाल बचे Kawardha Durga Pandal Fire
Kawardha News/Image Source: IBC24
- देर रात कवर्धा में पंडाल में आग का तांडव,
- आग लगने से मां दुर्गा की मूर्ति खंडित,
- शॉर्ट सर्किट से मां दुर्गा की प्रतिमा को नुकसान,
कवर्धा: Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पंडाल के पीछे हिस्से में लगी आग से पंडाल के अंदर स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा जलकर खंडित हो गई है।
आगजनी के दौरान मौजूद चार भक्त समय रहते भागकर बाहर निकल गए। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुँचकर आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना से जहाँ पंडाल का पीछे का हिस्सा खाक हो गया है, वहीं सामने का हिस्सा सुरक्षित है। बता दें कि भारत माता चौक पर पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
Kawardha News: आग लगने की घटना से आयोजन समिति के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी हैरानी और परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं इस घटना के बाद तत्काल दुर्गा माता की दूसरी मूर्ति स्थापित करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- नाबालिक लड़की का इंस्टाग्राम ID किया हैक, फिर अपलोड किए ये वीडियो, वायरल होते ही मच गया बवाल, इन दो युवकों की करतूत से पुलिस भी हैरान
- फोन कर गरबा से युवती को बुलाया, फिर गैराज़ में करने लगा जबरदस्ती, चीख पुकार सुन सोशल मीडिया फ्रेंड फरदीन ख़ान का भीड़ ने कर दिया ये हाल
- वर्दी पहनकर रील बनाना पड़ा महंगा! गोविंदा बनने निकले थे डुप्लीकेट श्याम पांडे, पर वायरल होते ही पुलिस ने की ये बड़ी कार्रवाई

Facebook



