दिवाली से पहले दुकानदारों को जोरदार झटका! नगर पालिका ने 20 से अधिक दुकानों को किया सील, जानें वजह
Municipality sealed the shops: दीवाली से पहले किराया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील कर दी गई है
Municipality sealed more than 20 shops
कवर्धा, Municipality sealed the shops: नगर पालिका एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। बता दे कि दीवाली से पहले किराया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानें सील कर दी गई है। 6 लाख 50 हजार रुपये से अधिक की वसूली कर नगर पालिका ने 20 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की है।
Finance Minister Resigns: इस देश को लगा बड़ा झटका! वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा, ये रही वजह
Municipality sealed the shops: दरअसल, कवर्धा नगर पालिका द्वारा आज विशेष अभियान चलाकर 6 लाख 50 हजार रुपये की राजस्व की वसूली की गई, वही दर्जन भर से ज्यादा दुकानों को सील गया गया। दीवाली पूर्व की जा रही कार्यवही से शहर में हड़कंप मचा हुआ है।
राजधानी के इस इलाके में हुआ धमाका! बम की चपेट में आई यात्री बस, इतने यात्रियों की मौत
Municipality sealed the shops: नगर पालिका द्वारा अलग अलग योजना अंतर्गत बनाये गए दुकानों व नलजल योजना अंतर्गत नल कनेक्शन का बिल जमा नही करने वालो पर कार्यवाही की गई। शाम तक 20 से अधिक व्यापारियों व मकानों पर कार्यवाही की गई। दुकान व नल कनेक्शन बिल से 6 लाख 50 हजार से अधिक किया जा चुका है। पालिका द्वारा आगे भी अभियान जारी रखने का दावा किया जा रहा है।

Facebook



