Kawardha News: सड़क के गड्ढों में बेशरम का पौधा रोपकर किया अनोखा प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Kawardha News: सड़क के गड्ढों में बेशरम का पौधा रोपकर किया अनोखा प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी Unique demonstration by planting shameless sapling in Kawardha

  •  
  • Publish Date - July 23, 2023 / 03:48 AM IST,
    Updated On - July 23, 2023 / 03:52 PM IST

Unique demonstration by planting shameless sapling in Kawardha

कवर्धा: Unique demonstration by planting shameless sapling in Kawardha कवर्धा के हाऊसिंग बोर्ड जोराताल कॉलोनीवासियों ने आज खस्ताहाल सड़क को लेकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क के गड्ढों में बेशरम का पौधा रोपकर विरोध जताया। दरअसल कॉलोनीवासियों का आरोप है कि सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है कुछ समझ में नही आ रहा है। बारिश होते ही सड़क के गड्ढों में पानी भर जाती है, जिससे कई बार स्कूली बच्चे और कालोनी वासी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।

Katani News: खेत में काम कर लौट रहे किसान का बाघ से हुआ सामना, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान

Unique demonstration by planting shameless sapling in Kawardha पूर्व में छग हाउसिंग बोर्ड और स्थानीय शासन प्रशासन को सड़क मरम्मत कराने कई बार आवेदन दिया जा चुका है इसके बावजूद कोई ध्यान नही दे रहे हैं,,जिसके चलते कालोनीवासियों में भारी आक्रोश है यही कारण है कि आज सड़क के गड्ढों में भरे पानी मे बेशरम के पौधे रोपकर अनोखा प्रदर्शन किया और मांग पूरी नही हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें