नक्सलियों के दम पर ही राज करते हैं कवासी लखमा! मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा आरोप

ramvichar netam on Kawasi Lakhma : बलरामपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नक्सलियों से जुड़े हुए लोग और नक्सली विचारधारा के लोग ही नक्सलियों की वकालत करते हैं।

नक्सलियों के दम पर ही राज करते हैं कवासी लखमा! मंत्री रामविचार नेताम का बड़ा आरोप
Modified Date: April 11, 2024 / 07:38 pm IST
Published Date: April 11, 2024 7:33 pm IST

ramvichar netam on Kawasi Lakhma :  बलरामपुर। कवासी लखमा के पुलिस को भगाने के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करने वाले बयान पर मंत्री रामविचार नेताम ने पूर्वमंत्री को आड़े हाथों लिया है। बलरामपुर जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि नक्सलियों से जुड़े हुए लोग और नक्सली विचारधारा के लोग ही नक्सलियों की वकालत करते हैं। उन्होंने कहा कि ये नक्सलियों की बदौलत ही वहां पर राज करते हैं।

read more: एडलवाइस आल्ट ने 6,000 करोड़ रुपये में एलटीआईडीपीएल का अधिग्रहण किया

ramvichar netam on Kawasi Lakhma :  तीर धनुष वाले बयान पर छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस प्रत्याशी का यह बयान पुलिस सहित बस्तर में तैनात सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने वाला है। आपको बता दें कि बीते दिनों बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पुलिस को भगाने के लिए तीर धनुष का इस्तेमाल करने की बात चुनाव प्रचार के मंच से की थी। जिसके बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है।

 ⁠

मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि कवासी लखमा पर पहले भी कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। जिसमें नक्सलियों के सहयोग करने का आरोप भी लगा है। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा का बयान एक आपराधिक मामला है। बता दें की कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर प्रवास पर थे और भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे।

read more: Job Fraud News: AIIMS में नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों रुपए, पुलिस ने महिला ठग को ऐसे किया गिरफ्तार…

लखमा ने दिया  यह बयान

कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा का फिर एक विवादित बयान चर्चा में है। इंटरनेट मीडिया में उनका एक विवादित वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर हमारे जंगल नहीं बचे तो कोई नहीं बचेगा। तोंगपाल के पास जंगल कटाई रोकने को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच विवाद को मुद्दा बनाते हुए लखमा ने यह बयान दिया है। पुलिस पर जंगल की कटाई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लखमा ने ग्रामीणों से तीर धनुष उठाने को कहा है। ऐसे में इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com