Job Fraud News: AIIMS में नौकरी के नाम पर हड़पे लाखों रुपए, पुलिस ने महिला ठग को ऐसे किया गिरफ्तार…
Job Fraud News: AIIMS में नौकरी के नाम पर नर्स से हड़पे लाखों रुपए, पुलिस ने महिला ठग को ऐसे किया गिरफ्तार...
Fraud on Sarkari Naukri
Job Fraud News: रायगढ़। प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा है। अभी हाल ही में खबर आई कि एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच महिलाओं को ठगा गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रायगढ़ में पांच महिलाओं से नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की गई थी। चक्रधर नगर पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। खमतराई थाने में भी महिला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज है। चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी महिला के बैंक अकाउंट को होल्ड करवा दिया है। चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के पंजरी प्लांट निवासी बिना पटेल ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि शोभाना दास नामक युवती ने एम्स रायपुर में अच्छी पहचान बताते हुए एम्स में नौकरी लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की मांग की।
Job Fraud News: इस पर उन्होंने नौकरी लगाने के लिए पहले 25 हजार रुपए दिए, फिर कुछ दिनों बाद प्रार्थी बिना पटेल ने एम्स में जाकर पता किया तो उनको मालूम चला कि एम्स रायपुर में शोभना दास की कोई महिला नहीं है, तब जाकर उनको ठगी का महसूस हुआ और चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Facebook



