Katni Ganja Smuggler Arrested: 50 साल की महिला दिनदहाड़े कर रही थी ऐसा काम, खुलासा होते ही दंग रह गई पुलिस, जानें क्या है मामला

Katni Ganja Smuggler Arrested: 50 साल की महिला दिनदहाड़े कर रही थी ऐसा काम, खुलासा होते ही दंग रह गई पुलिस, जानें क्या है मामला

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - February 11, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - February 11, 2024 / 05:18 PM IST

कटनी। Katni Ganja Smuggler Arrested: कटनी के कोतवाली पुलिस ने फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के पास दबिश देकर एक 50 वर्षीय प्रौढ़ महिला को 3 लाख रुपए क़ीमती 29 किलो 300 ग्राम प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। सीएसपी ख्याति मिश्रा और कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम ललितपुर देवगांव निवासी 50 वर्षीय पिंडई बाई पारधी पिता चमाली पारधी गांजा खेप लेकर उसकी डिलेवरी देने कटनी आई थी। महिला के विरुद्ध नारकोटिक्स ऐक्ट की धारा 8, 20 के तहत कार्रवाई की गई है। सीएसपी ख्याति मिश्रा ने बताया कि मुखबिर के बताए हुलिया वाली महिला को फोरेस्टर ग्राउण्ड में बैठी मिलने पर घेराबंदी करके पकड़ा गया।

Read More: Keshkal Crime News: “तुम्हारी बहन को लेकर जाओ मैंने उसे मार दिया”, प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट 

संदेहिया से उसका नाम व पता पूछने पर अपना नाम- पिंडई बाई पारधी पति चमाली पारधी जाति आदिवासी उम्र 50 साल निवासी ललितपुर देवगांव थाना रीठी जिला कटनी की होना बताया।संदेहिया की तलाशी महिला पुलिस अधिकारी द्वारा लेने पर अपने पास रखे पीले रंग की दो प्लास्टिक की बोरियो में पॉलीथिन के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।

Read More: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी का BJP और RSS पर बड़ा हमला, बोले- देश के कोने-कोने में फैला रहे नफरत 

Katni Ganja Smuggler Arrested:  वहीं मौके पर ही तौल किए जाने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की मात्रा 29 किलो 400 ग्राम पाई गई जिसका बाजार मूल्य तीन लाख रुपए है। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया और थाना कोतवाली में एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है तत्पश्चात आरोपी को न्यायालय पेश किया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp