Khairagarh By Election Result Live: JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने मानी हार, कहा- कांग्रेस ने हमारे मुद्दे पर दर्ज की जीत
Khairagarh By Election Result Live : खैरागढ़ का परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में आया हो पर जनता ने हमारे ही मुद्दों पर मुहर लगाई
पेंड्रा। Khairagarh By Election Result Live : खैरागढ़ चुनाव परिणाम को लेकर आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने अपनी हार को स्वीकार करते हुए गौरेला स्थित जोगी निवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि खैरागढ़ का परिणाम भले ही कांग्रेस के पक्ष में आया हो पर जनता ने हमारे ही मुद्दों पर मुहर लगाई, जिसे कांग्रेस में कॉपी किया था। हमारा मुद्दा था खैरागढ़ का जिला निर्माण और स्वर्गीय देवव्रत सिंह का सम्मान।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ का रण: रिकॉर्ड जीत की ओर कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा, तीसरे राउंड में 3704 मतों से आगे
अमित जोगी ने कहा कि अब कांग्रेसी 24 घंटे के भीतर ही खैरागढ़ को जिला बना कर वहां तत्काल कलेक्टर और एसपी की पदस्थापना सुनिश्चित करें। अमित जोगी ने पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी यह घोषणा की गई साल 2023 के चुनाव में हम स्वतंत्र रूप से प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ का रण: पहले राउंड में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, यशोदा वर्मा 1175 मतों से आगे
Khairagarh By Election Result Live : इसके साथ ही अमित जोगी ने यह भी कहा कि स्वर्गीय अजीत जोगी के जन्म दिवस के अवसर पर 29 अप्रैल को रायपुर में मोर बूथ मोर निशान, हल चलाता किसान को लेकर एक बड़ा आयोजन करने जा रही हैं। वहीं अमित जोगी ने यह भी कहा कि अब हर बूथ तक पहुंचने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी एकजुटता के साथ 2023 के चुनाव के लिए तैयारी शुरू करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: खैरागढ़ उपचुनाव की काउंटिंग शुरू, 14 टेबलों पर 21 राउंड में होगी मतगणना
Kheragarh news today in hindi, Kheragarh vidhan sabha result 2022, Khaiagarh news, Kheragarh live news, Khairagarh election result 2021, kheragarh vidhan sabha 2022 list, Kheragarh mla list 2022, Kheragarh vidhansabha result 2022 live

Facebook



