Khairagarh Cyber Fraud News:100 से अधिक फर्जी सिम और बैंक खाते, 50 करोड़ से अधिक लेन-देन, पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ा, पूरा नेटवर्क ध्वस्त

खैरागढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले में मुंबई में सक्रिय गैंग का नेटवर्क ध्वस्त करते हुए मास्टरमाइंड समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने '100 बुक' गेमिंग ऐप के जरिए बड़ी मात्रा में ठगी की थी।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 02:36 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 06:43 PM IST

Cyber Fraud News / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • खैरागढ़ में साइबर फ्रॉड का बड़ा मामला।
  • खैरागढ़ पुलिस ने मुंबई में आरोपियों को गिरफ्तार किया।
  • आरोपियों ने '100 बुक' गेमिंग ऐप से 50 करोड़ की धोखाधड़ी की।

Khairagarh Cyber Fraud News: खैरागढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। मुंबई में सक्रिय एक साइबर फ्रॉड गैंग का नेटवर्क पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों ने ठगने के लिए एक फेमस ऑनलाइन गेमिंग एप ‘100 बुक’ का उपयोग कर रहे थे। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।

ऑनलाइन गेमिंग से लाखों की ठगी

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ऑनलाइन गेमिंग एप ‘100 बुक‘ के जरिए लोगों से बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे थे। शुरुआत की जांच में पता चला है कि उनके नेटवर्क में 100 से अधिक खाते शामिल थे, जिनमें लगभग 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम का लेन-देन हुआ। आरोपी न केवल इन खेलों के जरिए पैसे हड़प रहे थे, बल्कि फर्जी लेन-देन और ऑनलाइन धोखाधड़ी की मदद से बहुत बड़े पैसों की हेराफेरी कर रहे थे।

मास्टरमाइंड हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने फ्रॉड के आरोपी मास्टरमाइंड समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन, 51 बैंक पासबुक, 51 एटीएम कार्ड, 15 चेक बुक और 25 सिम कार्ड जब्त किए। इस जब्ती के बाद ये स्पष्ट हुआ कि आरोपी साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे थे।  खैरागढ़ पुलिस के मुताबिक, गैंग का मास्टरमाइंड पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहा था। उसके निर्देश पर बाकी के सात आरोपी अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल थे। इनमें कुछ लोग ऑनलाइन लेन-देन संभाल रहे थे, जबकि कुछ फर्जी सिम और बैंक खाते तैयार कर रहे थे।

इन्हें भी पढ़ें-

 

यह धोखाधड़ी किस ऐप के माध्यम से की गई थी?

'100 बुक' नामक ऑनलाइन गेमिंग ऐप।

कुल कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं?

आठ आरोपी, जिनमें मास्टरमाइंड भी शामिल है।

आरोपियों ने कितनी रकम का लेन-देन किया?

लगभग 50 करोड़ रुपये का ऑनलाइन लेन-देन हुआ।