Korba Latest Hindi News: कोरबा में एक साथ उठी 8 अर्थियां तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार.. हर किसी की आँखे हुई नम, मंत्री भी पहुंचे ढांढस बंधाने..

इसके अलावा, हाल ही में निर्वाचित पार्षद राधा महंत ने भी अपने विजय उत्सव को स्थगित कर शोक संतप्त परिवारों के दुख में सहभागी बनीं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे कोरबा शहर को झकझोर कर रख दिया है।

Korba Latest Hindi News: कोरबा में एक साथ उठी 8 अर्थियां तो उमड़ पड़ा भावनाओं का ज्वार.. हर किसी की आँखे हुई नम, मंत्री भी पहुंचे ढांढस बंधाने..

10 people from Korba died in Prayagraj road accident || Image- IBC24 News File


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: February 17, 2025 / 01:55 pm IST
Published Date: February 17, 2025 1:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज सड़क हादसा: कोरबा के 10 लोगों की मौत, मातम में डूबा पूरा मोहल्ला
  • एक साथ उठीं आठ अर्थियां, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बस्ती में गूंजा क्रंदन
  • मंत्री ने की सहायता राशि की घोषणा, शोक संतप्त परिवारों से मिलकर बंधाया ढांढस

10 people from Korba died in Prayagraj road accident: कोरबा: दर्री क्षेत्र की कलमीडुग्गू बस्ती सोमवार सुबह गम और मातम में डूब गया। पूरे मोहल्ले में चीत्कार गूंज उठी, जब यहां रहने वाले आठ लोगों की अर्थियां एक साथ उठीं। इन मृतकों में पिता-पुत्र, साला-जीजा और मित्र शामिल थे। उनके परिजनों की आँखों से अश्रु थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दो अन्य मृतकों की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकाली गई। जिसने भी यह दृश्य देखा उनकी आंखे नम हो गई।

Read More: Earthquake in Delhi NCR: सुबह-सुबह भूकंप के झटको से हिली राजधानी दिल्ली.. नींद खुली तो सड़कों पर भागने लगे लोग..

दरअसल गत दिनों प्रयागराज में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की जान चली गई थी। मृतकों में कलमीडुग्गू के निवासी ईश्वरी जायसवाल (45), भागीरथी जायसवाल (47), गंगादास वर्मा (53) और उनके पुत्र दीपक वर्मा (28), संतोष सोनी (54) और उनके पुत्र सौरभ सोनी (26), शिवा राजपूत (62), राजू साहू (38), सोमनाथ यादव (27) और अजय बंजारे (35) शामिल थे।

 ⁠

अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

दुर्घटना के दो दिन बाद, रविवार रात मृतकों के शव कोरबा पहुंचे। शवों के घर पहुंचते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों ने भी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन मातम का माहौल ऐसा था कि हर किसी का दिल दहल उठा। सोमवार सुबह आठ मृतकों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई, जिसे देखकर हर किसी की आँखें नम हो गईं। अंतिम दर्शन के दौरान बस्ती में रुदन और सिसकियों की गूंज सुनाई दी। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, परिजन और परिचितों ने मुक्तिधाम में पहुंचकर नम आँखों से विदाई दी।

Read Also: IPL Match 2025: लखनऊ में फिर मचेगी आईपीएल की धूम, घरेलू मैदान पर सात मुकाबले खेलेगी लखनऊ सुपरजाइंट्स

मंत्री ने बंधाया ढांढस, सहायता राशि का भी ऐलान

10 people from Korba died in Prayagraj road accident: सोमवार सुबह कोरबा विधायक एवं प्रदेश के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री से अतिरिक्त सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हाल ही में निर्वाचित पार्षद राधा महंत ने भी अपने विजय उत्सव को स्थगित कर शोक संतप्त परिवारों के दुख में सहभागी बनीं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे कोरबा शहर को झकझोर कर रख दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown