Kalki Avatar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुआ कल्कि का अवतार! ताबड़तोड़ कर रहा हत्या, कहा- अगली बारी मोनू की…

Kalki Avatar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुआ कल्कि का अवतार! ताबड़तोड़ कर रहा हत्याएं, कहा- अगली बारी मोनू की... | Kalki Avatar Birth Place

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 02:15 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 02:17 PM IST

Kalki Avatar in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हुआ कल्कि का अवतार! ताबड़तोड़ कर रहा हत्याएं / Image Source: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • तीन दिन बाद पांच और हत्याओं की धमकी
  • खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया
  • पकरिया गांव के मोनू को अगला निशाना बताया

कोरबा: Kalki Avatar Birth Place उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी से सनसनी फैल गई है। आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है। उसने लिखा है कि अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है। हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है। इस धमकी भरे मैसेज से पूरा गांव दहशत में है। अब हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।

Read More: EPFO Interest Rate: EPF जमा करने अब कितना मिलेगा ब्याज? EPFO की ओर से आया बड़ा अपडेट, देखें ये रिपोर्ट

राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या

Kalki Avatar Birth Place CG Crime news, दरअसल, यह घटना तीन दिन पहले नवापारा गांव की है। जहां 60 वर्षीय राम सिंह कंवर अपना नया मकान बनवा रहे थे। घर के बाहर रखे बिल्डिंग मटेरियल की देखरेख के लिए वे घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान रात में अज्ञात हत्यारे ने राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। राम सिंह कंवर की हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के बेटे जगदीश को भी मारने की धमकी दी थी।

Read More: PM Surya Ghar Yojana: सीएम साय की पहल से रौशन हुआ छत्तीसगढ़ का 40 हजार घर, इस योजना से जगमगाई रौशनी, बिजली बिल की भी बचत

सार्वजनिक मंच पर धमकी भरा संदेश

उसने घर की दीवार, पानी की टंकी और गांव के सार्वजनिक मंच पर धमकी भरा संदेश लिखा था। संदेश में लिखा था – “झूठ बोलेगा जगदीश तो पड़ेगा महंगा।” घटना के दौरान राम सिंह का बेटा जगदीश घर के अंदर सो रहा था। अब आरोपी ने फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर अपना खौफ फैलाया है। संदेश में खुद को कलयुग का कल्की बताते हुए आरोपी ने कहा है कि राम सिंह की मौत के बाद अब पांच और लोगों की हत्याएं होंगी। इसके साथ ही आरोपी ने गांव में शराब बंद करने की भी चेतावनी दी और लिखा कि अगला हमला पकरिया गांव में होगा, जहां मोनू नामक व्यक्ति की बारी है। संदेश में पुलिस को भी चेतावनी दी गई है कि अगर वे उसकी तलाश करेंगे तो उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इन धमकियों से गांव के लोग दहशत में हैं। खासकर मोनू नाम का युवक जिसे निशाना बनाया गया है। कोरबा सीएसपी ने बताया कि पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश कर रही है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read More: Cow Death News Today: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का बचा हुआ खाना खाकर आधा दर्जन गायों की मौत, 6 की बिगड़ी तबीयत

नवापारा गांव में हुई हत्या किसकी थी?

नवापारा गांव में 60 वर्षीय राम सिंह कंवर की धारदार हथियार से हत्या की गई थी।

आरोपी ने हत्या के बाद क्या धमकी दी थी?

आरोपी ने राम सिंह कंवर की हत्या के बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी दी है और गांव में शराब बंद करने की मांग की है।

आरोपी ने अपनी पहचान कैसे दी है?

आरोपी ने अपने संदेश में खुद को "कलयुग का कल्की अवतार" बताया है।

गांव के लोग किससे डर रहे हैं?

गांव के लोग खासकर मोनू नाम के युवक को लेकर दहशत में हैं, क्योंकि आरोपी ने उसे अगला निशाना बनाने की धमकी दी है।

पुलिस ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?

पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।