Reported By: dhiraj dubay
,Korba Crime News | Image Source | IBC24
कोरबा: Korba Crime News: बालको थाना क्षेत्र के ग्राम दोंदरो में बीते वर्ष एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां शादी की जिद में एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। अब इस मामले में कोर्ट ने दोषी बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Korba Crime News: घटना 16 जून 2024 की है। आरोपी अजय केवट (30 वर्ष) अपने पिता दिलचंद केवट (55 वर्ष) के साथ रहता था। परिवार में तीन भाई हैं जिनमें से दो बड़े भाई शादी कर अलग रह रहे थे, जबकि अजय पिता के साथ रहकर घर की देखरेख और खाना-पीना बनाता था। घटना वाले दिन रात के खाने के बाद दोनों अपने-अपने बिस्तर पर थे। तभी अजय ने पिता से शादी न करवाने की शिकायत करते हुए कहा की आखिर कब तक आपके लिए खाना बनाता रहूं घर की सफाई करता रहूं? इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में अजय ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अजय खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गली में चिल्लाता हुआ भागा और लोगों को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। इसके बाद वह गांव के पास स्थित एक स्कूल में जाकर छुप गया जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Korba Crime News: इस सनसनीखेज हत्याकांड की सुनवाई तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत में हुई। शासकीय अभिभाषक कृष्णा द्विवेदी ने अदालत में मजबूत साक्ष्य और गवाह पेश किए जिसके आधार पर आरोपी अजय केवट को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।