Korba Crime News: शादी की जिद में बना कातिल! बेटे ने कुल्हाड़ी से पिता को उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद

शादी की जिद में बना कातिल...Korba Crime News: Insistence on marriage made him a murderer! Son killed his father with an axe

  • Reported By: dhiraj dubay

    ,
  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 07:37 PM IST

Korba Crime News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्राम दोंदरो में बीते वर्ष एक दिल दहला देने वाली घटना,
  • शादी की जिद में बेटे ने अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी,
  • कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा,

कोरबा: Korba Crime News: बालको थाना क्षेत्र के ग्राम दोंदरो में बीते वर्ष एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जहां शादी की जिद में एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। अब इस मामले में कोर्ट ने दोषी बेटे को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Read More : Jabalpur Love Affair: शादी से इनकार किया तो प्रेमी बना हैवान! 3 साल की बेटी के सामने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

क्या है पूरा मामला

Korba Crime News: घटना 16 जून 2024 की है। आरोपी अजय केवट (30 वर्ष) अपने पिता दिलचंद केवट (55 वर्ष) के साथ रहता था। परिवार में तीन भाई हैं जिनमें से दो बड़े भाई शादी कर अलग रह रहे थे, जबकि अजय पिता के साथ रहकर घर की देखरेख और खाना-पीना बनाता था। घटना वाले दिन रात के खाने के बाद दोनों अपने-अपने बिस्तर पर थे। तभी अजय ने पिता से शादी न करवाने की शिकायत करते हुए कहा की आखिर कब तक आपके लिए खाना बनाता रहूं घर की सफाई करता रहूं? इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में अजय ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद अजय खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गली में चिल्लाता हुआ भागा और लोगों को बताया कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। इसके बाद वह गांव के पास स्थित एक स्कूल में जाकर छुप गया जहां ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Balrampur Bank Scam: छत्तीसगढ़ में 23 करोड़ का बैंक घोटाला! फर्जी खाते खोलकर किया गबन, बैंक मैनेजर समेत 11 गिरफ्तार

Korba Crime News: इस सनसनीखेज हत्याकांड की सुनवाई तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत में हुई। शासकीय अभिभाषक कृष्णा द्विवेदी ने अदालत में मजबूत साक्ष्य और गवाह पेश किए जिसके आधार पर आरोपी अजय केवट को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

"अजय केवट पिता हत्या केस" में आरोपी को क्या सजा सुनाई गई है?

कोर्ट ने अजय केवट को अपने पिता की हत्या के मामले में आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा सुनाई है।

"अजय केवट हत्या मामला" कब और कहां हुआ था?

यह घटना 16 जून 2024 को कोरबा जिले के ग्राम दोंदरो में हुई थी, जो बालको थाना क्षेत्र में आता है।

"अजय केवट ने पिता की हत्या क्यों की?"

अजय अपने पिता से शादी करवाने की जिद कर रहा था और नाराज़ होकर उसने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी।

"कोरबा हत्या केस" की सुनवाई किस अदालत में हुई?

इस हत्याकांड की सुनवाई तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की अदालत में हुई।

"अजय केवट केस" में साक्ष्य किसने प्रस्तुत किए थे?

शासकीय अभिभाषक कृष्णा द्विवेदी ने अदालत में साक्ष्य और गवाह प्रस्तुत किए थे, जिनके आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया गया।