Publish Date - May 4, 2025 / 12:45 PM IST,
Updated On - May 4, 2025 / 12:45 PM IST
Korba Memu Train Incident | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गेवरा रोड की जगह पहुंच गई कोयला खदान,
मेमू ट्रेन की बड़ी चूक से यात्रियों में हड़कंप,
बड़ी लापरवाही का रेलवे ने शुरू की जांच,
कोरबा: Korba Memu Train Incident: बिलासपुर से कोरबा तक अपने तय समय पर पहुंची मेमू लोकल ट्रेन शनिवार को उस वक्त सुर्खियों में आ गई जब उसने अपने अंतिम स्टेशन गेवरा रोड की बजाय कोरबा से रवाना होकर सीधा कोयला खदान स्थित लोड साइडिंग जुमाडीह की ओर रुख कर लिया। चारों ओर कोयले के ढेर मालगाड़ियों की कतार और अनजान लोकेशन देख यात्रियों के होश उड़ गए।
Korba Memu Train Incident: इस तकनीकी भूल ने यात्रियों को न सिर्फ असमंजस में डाला बल्कि रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए। बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर के निर्देश का पालन करते हुए ट्रेन को जुमाडीह की ओर बढ़ाया। करीब 1 घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही जब तक कि वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं मिली।
Korba Memu Train Incident: घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ट्रेन को बिना गेवरा रोड स्टेशन पहुंचे ही वापस कोरबा स्टेशन बुला लिया गया। अब रेलवे विभाग ने इस चूक को लेकर आंतरिक जांच शुरू कर दी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार यह लापरवाही सिग्नलिंग या स्टेशन मास्टर स्तर पर हुई भ्रम की स्थिति का परिणाम हो सकती है लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।