Korba Nigam Sabhapati Election: कोरबा में बागी सभापति को BJP से निकाला.. बगावत कर लड़ा था चुनाव, अधिकृत उम्मीदवार को मिली थी हार

इस नतीजे के बाद भाजपा के भीतर असंतोष बढ़ गया और अब पार्टी ने ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Korba Nigam Sabhapati Election: कोरबा में बागी सभापति को BJP से निकाला.. बगावत कर लड़ा था चुनाव, अधिकृत उम्मीदवार को मिली थी हार

Korba Nigam Sabhapati Nutan Singh Thakur || Image- Nagar Nigam Korba Facebook


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: March 10, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: March 10, 2025 1:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कोरबा निगम चुनाव: भाजपा उम्मीदवार की हार, बागी नूतन सिंह ठाकुर बने सभापति
  • बगावत पर कार्रवाई: भाजपा ने नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से निष्कासित किया
  • कोरबा नगर निगम चुनाव में बड़ा उलटफेर, भाजपा की रणनीति हुई विफल

Korba Nigam Sabhapati Nutan Singh Thakur: कोरबा: कोरबा नगर निगम के सभापति चुनाव में हाल ही में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था। भाजपा के पास पर्याप्त संख्याबल होने के बावजूद उनके अधिकृत उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, पार्टी के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ने वाले नूतन सिंह ठाकुर ने जीत हासिल कर सभापति की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया।

Read More: Sidhi Accident Latest News: सीधी सड़क हादसा! 7 लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने जताया दुख और किया मुआवजे का ऐलान 

इस नतीजे से भाजपा की जमकर किरकिरी हुई थी। अब पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नूतन सिंह ठाकुर को निष्कासित कर दिया है। पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि बगावत करने वाले पार्षद पर भाजपा जल्द ही सख्त कदम उठा सकती है।

 ⁠

नूतन सिंह ठाकुर को मिले 33 वोट, भाजपा उम्मीदवार को सिर्फ 18

सभापति चुनाव के लिए भाजपा ने बालको क्षेत्र के पार्षद हितानंद अग्रवाल को अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया था। कोरबा नगर निगम में कुल 67 पार्षद हैं, जिनमें भाजपा के 45, कांग्रेस के 11 और 11 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं। भाजपा को पूरी उम्मीद थी कि महापौर पद पर शानदार जीत के बाद सभापति पद भी उनके खेमे में जाएगा।

Korba Nigam Sabhapati Nutan Singh Thakur: हालांकि, नूतन सिंह ठाकुर ने बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और भाजपा की रणनीति को पूरी तरह विफल कर दिया। मतदान के दौरान नूतन सिंह ठाकुर को 33 वोट मिले, जबकि हितानंद अग्रवाल सिर्फ 18 वोट ही प्राप्त कर सके। इसके अलावा, चुनाव में एक अन्य उम्मीदवार अब्दुल रहमान भी मैदान में थे, जिन्हें 16 मत मिले।

इस नतीजे के बाद भाजपा के भीतर असंतोष बढ़ गया और अब पार्टी ने ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाते हुए स्पष्ट संकेत दिया कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदेश स्तर पर होगी जांच

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन के निर्णयों के विरुद्ध कार्य करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे और इस संबंध में प्रदेश स्तरीय समिति द्वारा जांच करने की बात भी कही गई हैं।

Read Also: Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बघेल पर ED के छापे से भड़की कांग्रेस.. पवन खेड़ा बोले, BJP ने हैडलाइन बदलने के लिए कराई छापेमारी

मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा अनुशासन और संगठनात्मक एकता में विश्वास रखती है। जो भी कार्यकर्ता या पदाधिकारी पार्टी लाइन के खिलाफ काम करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन हित में कार्य करने की अपील की और कहा कि पार्टी के प्रति वफादारी और अनुशासन सर्वोपरि है।

कोरबा नगर पालिक निगम के सभापति चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown