Korba Doctors Notice: कोरबा के इन 3 सरकारी डॉक्टरों को मिला सख्त नोटिस.. देना होगा 3 दिन के भीतर जवाब, IBC24 ने किया था बड़ा खुलासा..

इस पूरे मामले की जानकारी जब मीडिया को हुई तब आईबीसी24 ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल में मालूम चला कि शासकीय डॉक्टर वेदप्रकाश शहर के एक निजी नर्सिंग होम श्वेता नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देते है।

Korba Doctors Notice: कोरबा के इन 3 सरकारी डॉक्टरों को मिला सख्त नोटिस.. देना होगा 3 दिन के भीतर जवाब, IBC24 ने किया था बड़ा खुलासा..

Notice Issued to government doctors doing private practice in Korba


Reported By: dhiraj dubay,
Modified Date: August 28, 2024 / 05:14 pm IST
Published Date: August 28, 2024 5:06 pm IST

कोरबा: शासन के निर्देशों को धता बताते हुए ड्यूटी टाइम पर भी निजी नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लीनिक में प्रैक्टिस करने वाले कोरबा जिले के तीन शासकीय चिकित्सकों को इस बाबत नोटिस जारी किया गया हैं। (Notice Issued to government doctors doing private practice in Korba) तीनों ही चिकित्सकों के इन कारनामों का खुलासा पिछले दिनों IBC24 ने किया था। जारी नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें तीन दिनों की मोहलत दी गई हैं।

Read More: Jharkhand News : ट्रैफिक जाम में फंसे हाईकोर्ट के जस्टिस, DGP, DC और SSP को किया तलब, कहा – सिर्फ मंत्री-विधायकों को सुरक्षा दिलवाती है पुलिस

Korba Latest News in Hindi

 

 ⁠

क्या था मामला

दरअसल पिछले दिनों जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संदिग्ध डेंगू मरीज की उपचार में दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया था। मौत के बाद उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ वेदप्रकाश जो कि मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है और एमडी मेडिसिन है। उन्होंने परिजनों को अमर्यादित बयान देते कहा था कि डेंगू के मरीज की मौत ही होती है।

Read Also: PM Jan Dhan Yojana: क्या आपका भी जन धन खाता हो गया है बंद? हो सकती है ये बड़ी वजह

इस पूरे मामले की जानकारी जब मीडिया को हुई तब आईबीसी24 ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस पड़ताल में मालूम चला कि शासकीय डॉक्टर वेद प्रकाश शहर के एक निजी नर्सिंग होम श्वेता नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देते है। (Notice Issued to government doctors doing private practice in Korba) इसी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के ही डॉक्टर शशिकांत भास्कर भी अपनी सेवाएं जारी रखे हुए है वो भी ड्यूटी समय में।

इसी तरह एमडी मेडिसिन डॉक्टर विशाल राजपूत अपनी निजी क्लिनिक खोले हुए है। वही अब इन तीनों ही सरकारी चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर अविनाश मेश्राम की तरफ से नोटिस जारी किया गया हैं। डॉक्टरों को निजी प्रैक्टिस के चलते जारी हुए इस नोटिस के बाद स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मचा हुआ हैं। देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर्स के जवाब से कितना संतुष्ट होती है या फिर किस तरह की कार्रवाई सुनिश्चित करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown