जीवन देने वाली मां की बेटे ने छीन ली जिंदगी, पानी की टंकी में छिपाकर रखा शव

son killed his mother : सोमवार को आरोपी की बेटी ने घर के बन्द एक कमरे का दरवाजा खोला तो दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लापता सोनमती कुर्रे के शव को पानी की सिंटेक्स टंकी में पाया।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - March 4, 2024 / 10:00 PM IST

Son killed his mother: बैकुण्ठपुर। मां की हत्या कर उसके शव को घर में रखे पानी के सिंटेक्स टंकी में छिपाकर रखने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल को दहला देने वाला यह मामला पोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम सरौला का है। सरोला निवासी छप्पन वर्षीया सोनमती कुर्रे पिछले दो दिन से अपने घर से लापता थी।

बता दें कि लापता पत्नी की तलाश पति भजन लाल के द्वारा की जा रही थी। वहीं आरोपी पुत्र अर्जेश कुमार के द्वारा घर वालों को यह कहकर गुमराह किया जा रहा था कि उसकी मां घर में रखे जमीन आदि के कागजात अपने साथ लेकर कहीं चली गई है। सोमवार को आरोपी की बेटी ने घर के बन्द एक कमरे का दरवाजा खोला तो दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लापता सोनमती कुर्रे के शव को पानी की सिंटेक्स टंकी में पाया।

read more: Lathmar Holi 2024 : बरसाना और नंदगाँव की लट्ठमार होली, पौराणिक कथाओं में भी है वर्णन, जानें कैसे खेली जाती है ये HOLI

आरोपी नशे का आदी

पुलिस को मृतिका के पुत्र पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और कहा कि उसकी मां के द्वारा उसके साथ साथ अन्याय किया जा रहा था। पुलिस द्वारा मृतिका के आरोपी पुत्र उन्तालीस वर्षीय अर्जेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है । वहीं शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया है । मां की हत्या के जुर्म में पुलिस के हत्थे चढा आरोपी नशे का आदी था तथा कोई कामकाज नहीं करता था। उसके चार बच्चे हैं। नशे का आदी होने और कोई काम नहीं करने की वजह से पत्नी भी उसे छोड़कर जा चुकी है।

इधर मां के द्वारा उसे कामकाज करने के लिए कहा जाता था,जिससे वह नाराज रहता था। मां से नाराजगी इस कदर बढ़ी कि उसने अपना आपा खो दिया और अपनी कोहनी से मां के सीने और सिर में प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया तथा बाद में अपने आपको बचाने के लिए शव को घर के कमरे में रखे पानी के सिंटेक्स टंकी में छिपा दिया था।

read more: CM Sai Bastar Tour : कल बस्तर दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय, चित्रकोट महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, 208 करोड़ रुपए के कार्यों की देंगे सौगात