Home » Chhattisgarh » India Live News 21 May 2023:
IBC24 Jansamvad Live Update
भोपाल । कोलार तिराहे पर कांग्रेस का अनूठा विरोध
सड़क पर खटिया डालकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे
सिक्स लेन हाईवे निर्माण में मकानों को तोड़ने का विरोध
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी बैठे
मध्य प्रदेश: इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई। पुलिस फायर ब्रिगेड में ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया, "सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। अंदर 4 मुजरिम थे जिनको शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। आग में शासकीय दस्तावेज, कम्प्यूटर, डायरी समेत अन्य चीज़ें जली हैं।"
मध्य प्रदेश: इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई।
पुलिस फायर ब्रिगेड में ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया, "सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। अंदर 4 मुजरिम थे जिनको शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। आग में शासकीय दस्तावेज, कम्प्यूटर, डायरी… pic.twitter.com/8MR28Yv4Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
ओड़िशा: भद्रक में तेज़ आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही। बाद में राहत डीज़ल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया।
#WATCH ओड़िशा: भद्रक में तेज़ आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही।
बाद में राहत डीज़ल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया। pic.twitter.com/YZy40GNEEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कांग्रेस की रणनीति का किया खुलासा
बक्स्वाहा में खदानों की नीलामी करेगी कांग्रेस सरकार
सरकार आने पर बक्स्वाहा हीरा खदान की जाएगी नीलाम: गोविंद सिंह
बक्स्वाहा में हो रहा है अवैध उत्खनन: गोविंद सिंह
बक्स्वाहा में 3.42 करोड़ कैरेट हीरों की माइनिंग का है प्रोजेक्ट
ग्वालियर । शशि अपार्टमेंट के फ्लैट G -2 में पुलिस का छापा
फ्लैट के अंदर भारी मात्रा में मिले हेल्थ पाउडर के डब्बे
डब्बे पैकिंग मशीन के साथ पाउडर बनाने का सामान जब्त
जब्त समान की कीमत करीब 20 लाख रुपए
M सत्यम फार्मा के नाम के बना रहा था हेल्थ पाउडर
शिवम और ओम श्री हरि फर्म के नाम से बना रहा था पाउडर
थाटीपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
भाजपा नेत्री पूजा विधानी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा झूठ का सहारा लिया गया है, पूरा छला गया है छत्तीसगढ़ के लोगों को, चाहे महिला का, हो चाहे युवाओं को हो, शराब के कारण कई सारे कार्यक्रम हो रहे है। खासकर छत्तीसगढ़ में और बिलासपुर में। बिलासपुर में क्राइम का रेसियो बड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ की सरकार रोजगार की जगह युवाओं के हाथ में बोतल थमा रही है।
अकलतरा विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास के लिए न तो पूंजी और न ही समय है। कई घोटालों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं। गोठन योजना का लाभ मेरे क्षेत्र में नहीं दिया गया। फालतू जगहों पर सरकार ने पैसा लगाया है।
मारवाही विधायक केके ध्रव से जब कार्यों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि धीरे धीरे जो भी समस्याएं हैं उनको पूरा करने का प्रयास कर रही है। जो वादे और काम छूट गए हैं उनको भी पूरा करने का काम जल्द ही किया जाएगा।
केंद्र सरकार सर्वे नहीं करा रही है। लेकिन हमारी सरकार 1 अप्रैल से हो रही है। गरीबो को देखा गे रही भूपेश की सरकार। आपको सर्वे कराना है तो कराईए पहली सूची को रद् करना दूसरी को लागू करना ये कहां की बात है। गौठान धरातल पर नहीं है, ना चारा ना चरवाहा ना गौठान
टिकट को लेकर शैलेष पांडे बिलासपुर ने कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी वहीं अंतिम निर्णय होगा। बिलासपुर की जनता ने मुझ पर आज विश्वास जताया हो सकता है कि कल किसी और को विश्वास दे। टिकट पर हमारा कोई अधिकार नहीं होता यह सब पार्टी की निर्णय लेती है
मस्तूरी विधायक ने कहा कि लीलागर नदी का पानी गांव गांव तक पहुंचाना ही मेरा प्रोजेक्ट है। आज मस्तूरी में चकाचक सड़कें बनी हुई है। बिजली कनेक्शन का काम गांव गांव तक पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग में केंद्रों का निर्माण किया।
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी विधायक रजनीश विधायक से सवाल पूछा की प्रधानमंत्री की बेलतरा का विकास कितना हुआ है। गोठान विकास का विकास मैंने किया है न कि कांग्रेस सरकार ने किया। प्रधानमंत्री आवास वाले सवाल पर बीजेपी विधाायक ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि कितनी राशि लोगों को दी गई और हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है।
बिलासपुर लखीराम ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने भी सवाल पूछे। एक युवा दर्शक ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले में सवाल पूछा। इस पर कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव डा. रश्मि सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हूं। ये मामला प्रशासनिक है। मैंने वाट्सअप पर पढ़ा है कि वहां के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।
प्रशासन के साथ महिलाएं अच्छे से काम, हर क्षेत्र में महिलाए काम कर सकती, कांग्रेस प्रशासन से सवाल - हमारी सरकार आएगी तो शराब बंदी करेंगे। एक मैनिफेस्टो में ये बोला जाता है। इसका फायदा सीधे महिलाओं को होता है। पुरुष शराब पीकर हर महिला प्रताड़ित हो रही है, तो शराबंदी क्यो नहीं किया जाता मेरी सरकार आएगी तो मै शराब बंदी करुंगा सीएम ने गंगाजल लेकर घोषणा की थी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में आज तक जनगणना नहीं हुई, जिसका जितनी संख्या होती है उसे उतना हक मिलना चाहिए, यह हमारे मुख्यमंत्री का कहना है। जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन ऐसा भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी, जनजाति आगे बढ़ें। उनका सिर्फ एक ही नारा है हम दो हमारे दो और उसी पर वो काम करते हैं।
इस सवाल के जवाब में महापौर राम शरण यादव ने बताया कि 100 का प्रस्ताव जो दिया था उसका पैसा आ रहा है और शहर में विकास कार्य दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य स्मार्ट सिटी का है ही नहीं जिसकी मैं बात कर रहा हूं। लेकिन इसी बीच पूर्व महापौर किशोर राय ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए पूछ लिया कि आपके साढ़े 4 साल के कार्यकाल में बिलासपुर के विकास के लिए कितनी राशि आई?
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे सेशन में हमारे साथ नगर सरकार के जनप्रतिनिधि हमारे साथ होंगे। दूसरे सेशन में बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, पूर्व महापौर और भाजपा नेता किशोर राय, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मखीजा, कांग्रेस नेता बृजेश साहू शामिल हुए।
India Live News 21 May 2023: रायपुर: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के बीच है। दोनों पार्टियां और इनके नेता मैदानी रैलियों एवं सभाओं के साथ आभासी दुनिया में भी एक-दूसरे पर बयानबाजी से निशाना साध रहे हैं।
इस बीच चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे।
IBC24 जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता से जुड़े सवालों का जनप्रतिनिधियों से जवाब मांगेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं समेत राजनीति से जुड़े कई वरिष्ठजन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर स्थित लखीराम आडोटोरियम से 21 मई को दोपहर दो बजे से शुरू होगा।
भोपाल । कोलार तिराहे पर कांग्रेस का अनूठा विरोध
सड़क पर खटिया डालकर धरने पर बैठे कांग्रेस नेता
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह धरने पर बैठे
सिक्स लेन हाईवे निर्माण में मकानों को तोड़ने का विरोध
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता भी बैठे
मध्य प्रदेश: इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई। पुलिस फायर ब्रिगेड में ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया, "सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। अंदर 4 मुजरिम थे जिनको शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। आग में शासकीय दस्तावेज, कम्प्यूटर, डायरी समेत अन्य चीज़ें जली हैं।"
मध्य प्रदेश: इंदौर क्राइम ब्रांच ऑफिस में आग लगने की घटना सामने आई।
पुलिस फायर ब्रिगेड में ASI सुशील कुमार दुबे ने बताया, "सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। अंदर 4 मुजरिम थे जिनको शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। आग में शासकीय दस्तावेज, कम्प्यूटर, डायरी… pic.twitter.com/8MR28Yv4Cc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
ओड़िशा: भद्रक में तेज़ आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही। बाद में राहत डीज़ल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया।
#WATCH ओड़िशा: भद्रक में तेज़ आंधी चलने से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी वजह से शाम साढ़े चार बजे दुलखापटना-मंजूरी रोड स्टेशन के बीच वैतरणी पुल पर वंदे भारत एक्सप्रेस रुकी रही।
बाद में राहत डीज़ल इंजन वंदे भारत ट्रेन को वहां से ले गया। pic.twitter.com/YZy40GNEEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने कांग्रेस की रणनीति का किया खुलासा
बक्स्वाहा में खदानों की नीलामी करेगी कांग्रेस सरकार
सरकार आने पर बक्स्वाहा हीरा खदान की जाएगी नीलाम: गोविंद सिंह
बक्स्वाहा में हो रहा है अवैध उत्खनन: गोविंद सिंह
बक्स्वाहा में 3.42 करोड़ कैरेट हीरों की माइनिंग का है प्रोजेक्ट
ग्वालियर । शशि अपार्टमेंट के फ्लैट G -2 में पुलिस का छापा
फ्लैट के अंदर भारी मात्रा में मिले हेल्थ पाउडर के डब्बे
डब्बे पैकिंग मशीन के साथ पाउडर बनाने का सामान जब्त
जब्त समान की कीमत करीब 20 लाख रुपए
M सत्यम फार्मा के नाम के बना रहा था हेल्थ पाउडर
शिवम और ओम श्री हरि फर्म के नाम से बना रहा था पाउडर
थाटीपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
भाजपा नेत्री पूजा विधानी ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा झूठ का सहारा लिया गया है, पूरा छला गया है छत्तीसगढ़ के लोगों को, चाहे महिला का, हो चाहे युवाओं को हो, शराब के कारण कई सारे कार्यक्रम हो रहे है। खासकर छत्तीसगढ़ में और बिलासपुर में। बिलासपुर में क्राइम का रेसियो बड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ की सरकार रोजगार की जगह युवाओं के हाथ में बोतल थमा रही है।
अकलतरा विधायक ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास के लिए न तो पूंजी और न ही समय है। कई घोटालों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं। गोठन योजना का लाभ मेरे क्षेत्र में नहीं दिया गया। फालतू जगहों पर सरकार ने पैसा लगाया है।
मारवाही विधायक केके ध्रव से जब कार्यों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि धीरे धीरे जो भी समस्याएं हैं उनको पूरा करने का प्रयास कर रही है। जो वादे और काम छूट गए हैं उनको भी पूरा करने का काम जल्द ही किया जाएगा।
केंद्र सरकार सर्वे नहीं करा रही है। लेकिन हमारी सरकार 1 अप्रैल से हो रही है। गरीबो को देखा गे रही भूपेश की सरकार। आपको सर्वे कराना है तो कराईए पहली सूची को रद् करना दूसरी को लागू करना ये कहां की बात है। गौठान धरातल पर नहीं है, ना चारा ना चरवाहा ना गौठान
टिकट को लेकर शैलेष पांडे बिलासपुर ने कहा कि पार्टी जो निर्णय लेगी वहीं अंतिम निर्णय होगा। बिलासपुर की जनता ने मुझ पर आज विश्वास जताया हो सकता है कि कल किसी और को विश्वास दे। टिकट पर हमारा कोई अधिकार नहीं होता यह सब पार्टी की निर्णय लेती है
मस्तूरी विधायक ने कहा कि लीलागर नदी का पानी गांव गांव तक पहुंचाना ही मेरा प्रोजेक्ट है। आज मस्तूरी में चकाचक सड़कें बनी हुई है। बिजली कनेक्शन का काम गांव गांव तक पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग में केंद्रों का निर्माण किया।
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी विधायक रजनीश विधायक से सवाल पूछा की प्रधानमंत्री की बेलतरा का विकास कितना हुआ है। गोठान विकास का विकास मैंने किया है न कि कांग्रेस सरकार ने किया। प्रधानमंत्री आवास वाले सवाल पर बीजेपी विधाायक ने कहा कि हमारे पास सबूत हैं कि कितनी राशि लोगों को दी गई और हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है।
बिलासपुर लखीराम ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने भी सवाल पूछे। एक युवा दर्शक ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजने के मामले में सवाल पूछा। इस पर कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव डा. रश्मि सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हूं। ये मामला प्रशासनिक है। मैंने वाट्सअप पर पढ़ा है कि वहां के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।
प्रशासन के साथ महिलाएं अच्छे से काम, हर क्षेत्र में महिलाए काम कर सकती, कांग्रेस प्रशासन से सवाल - हमारी सरकार आएगी तो शराब बंदी करेंगे। एक मैनिफेस्टो में ये बोला जाता है। इसका फायदा सीधे महिलाओं को होता है। पुरुष शराब पीकर हर महिला प्रताड़ित हो रही है, तो शराबंदी क्यो नहीं किया जाता मेरी सरकार आएगी तो मै शराब बंदी करुंगा सीएम ने गंगाजल लेकर घोषणा की थी
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में आज तक जनगणना नहीं हुई, जिसका जितनी संख्या होती है उसे उतना हक मिलना चाहिए, यह हमारे मुख्यमंत्री का कहना है। जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन ऐसा भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती हैं क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी, जनजाति आगे बढ़ें। उनका सिर्फ एक ही नारा है हम दो हमारे दो और उसी पर वो काम करते हैं।
इस सवाल के जवाब में महापौर राम शरण यादव ने बताया कि 100 का प्रस्ताव जो दिया था उसका पैसा आ रहा है और शहर में विकास कार्य दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये विकास कार्य स्मार्ट सिटी का है ही नहीं जिसकी मैं बात कर रहा हूं। लेकिन इसी बीच पूर्व महापौर किशोर राय ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए पूछ लिया कि आपके साढ़े 4 साल के कार्यकाल में बिलासपुर के विकास के लिए कितनी राशि आई?
छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे सेशन में हमारे साथ नगर सरकार के जनप्रतिनिधि हमारे साथ होंगे। दूसरे सेशन में बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, पूर्व महापौर और भाजपा नेता किशोर राय, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मखीजा, कांग्रेस नेता बृजेश साहू शामिल हुए।