छत्तीसगढ़ के इस प्रसिद्ध अस्पताल का लाइसेंस हुआ रद्द, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

License of Siddhivinayak Hospital canceled: भिलाई-3 के सिद्धिविनायक अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह के बच्चे की मौत की जांच के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - December 15, 2022 / 06:25 PM IST,
    Updated On - December 15, 2022 / 06:30 PM IST

भिलाई। License of Siddhivinayak Hospital canceled: छत्तीसगढ़ के भिलाई-3 के सिद्धिविनायक अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह के बच्चे की मौत की जांच के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर परिजनों की शिकायत के बाद जांच में लापरवाही पाए जाने वालों पर कार्रवाई की है।

 

‘मुझे अपने भाइयों के साथ शादी नहीं करनी..’ राजकुमारी की खौफनाक कहानी सुनकर दंग रह जाएंगे आप

 

License of Siddhivinayak Hospital canceled: बता दें कि प्रसाशन ने 30 दिन की नोटिस अवधि पूर्ण होने पर कार्रवाई की है। जांच में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की लापरवाही सामने आयी थी। जांच में इंजेक्शन के ओवर डोज़ का खुलासा हुआ और पाया गया कि इंजेक्शन का ओवर डोज़ होने के कारण 10 माह के शिवांश की मौत हो गई थी।

 

बिग बी ने पूरी की “कौन बनेगा करोड़पति 14” की शूटिंग, इमोशनल नोट में लिखी दिल को छू लेने वाली ये बातें..

 

License of Siddhivinayak Hospital canceled:  दरअसल, देव बलौदा निवासी महेश वर्मा ने अपने नाती शिवांश को सर्दी-खांसी की शिकायत पर 27 अक्टूबर को सिद्धि विनायक अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों ने शिकायत में बताया था कि सिद्धि विनायक अस्पताल में चेकअप कराने पर डॉक्टर ने बच्चे की सांस ज्यादा चलने की बात कही और उसे आईसीयू में भर्ती कर ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया। दूसरे दिन एक्स-रे करा कर कारण बताने की बात कही गई थी। एक्स-रे के बाद बताया गया कि बच्चे के फेफड़े में कफ भरा है, बच्चे को भर्ती कर दवा दी गई तो कंट्रोल हो गया। 31 अक्टूबर को डॉक्टर की गैर मौजूदगी में नर्स ने इंजेक्शन लगाया और सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें