National Tribal Dance Festival Jharkhand : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हो गया है, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दीप प्रज्ज्वलित करके आयोजन का उद्घाटन किया। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छत्तीसगढ़ सरकार को इस ऐतिहासिक आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
read more: अगले महीने से घर-घर जाकर लगाया जाएगा कोरोना टीका, केंद्र सरकार ने लिया बड़ा निर्णय
इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह महोत्सव देश में एक अलग तरह का कार्यक्रम है, यह महोत्सव देश को एक संदेश देता है। इस महोत्सव से हम आदिवासियों को सामने ला सकते हैं। देश-दुनिया से आदिवासियों को जोड़ सकते हैं। मैं भी आदिवासी हूं, इसलिए समस्याएं जानता हूं ।CM पद तक पहुंचने में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा है।
read more: एनसीबी का इस्तेमाल लोगों को ‘बदनाम करने, परेशान’ करने के लिए किया जा रहा है: जयंत पाटिल
बता दें कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में तीन दिवसीय महोत्सव शुरू हो चुका है, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के CM हेमंत सोरेन पहुंचे है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, तमाम कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजदू है।
read more:नाबालिग से बलात्कार करने के दोषी को 14 साल कारावास की सजा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ की कई योजनाओं की स्टडी कर रहे हैं, आदिवासी से संबंधित योजनाओं की स्टडी कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ सरकार MSP में लघु वनोपज खरीद रही है, यह अच्छी बात है। वहीं कोरोना को लेकर CM हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना का अभी भी कोई इलाज नहीं है, अभी भी अंधेरे में तीर चला रहे हैं, लोगों की सूझबूझ से सब ठीक है।
वहीं राहुल गांधी के बधाई संदेश को BK हरिप्रसाद ने पढ़कर लोगों को सुनाया, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की बधाई दी है।