Mahadev Satta App News: ‘सट्टेबाजों का कोई दफ्तर छत्तीसगढ़ में नहीं, खिलाने वाले जरूर राज्य के’, जारी हैं कार्रवाई : सीएम भूपेश बघेल

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 07:42 PM IST

Mahadev Online Satta Chart Today Satta Matta Matka DP Boss

रायपुर: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह साफ़ किया कि छत्तीसगढ़ में कही भी महादेव ऑनलाइन सट्टा का दफ्तर नहीं है। यह जरूर है कि यह खिलाने वाले प्रदेश के है। (Mahadev Online Satta Chart Today Satta Matta Matka DP Boss) इस पूरे कारोबार से जुड़े लोगों की लगातार धरपकड़ जारी है, वही ज्यादातर लोग या तो हिरासत में है या फिर अंडरग्राउंड हो चुके है। पुलिस की खोजबीन जारी है।

MP Doctors promotion: डॉक्टर्स के प्रमोशन का रास्ता साफ, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, कई सालों से अटका है मामला

सीएम ने बताया कि महादेव सट्टा एप्प के खिलाफ पहला एफआईआर दुर्ग में दर्ज किया गया था। इसके बाद बिलासपुर और रायपुर में भी कई प्रकरण दर्ज किये गये। इस तरह कुल मिलकर 72 प्रकरण दर्ज किये गए। मामले में 449 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। सभी की गिरफ्तारी दिल्ली, मुंबई और गोवा जैसी जगहों से हुई है।

CG IPS Transfer: बदले गए बिलासपुर के आईजी.. अब अजय यादव को मिली कमान, छाबड़ा बने खुफिया चीफ

सीएम ने बताया कि आरोपियों से 195 लैपटॉप, 885 मोबाइल और गैजेट्स बरामद किये गए है। इनसे 41 लाख रूपये नकदी जबकि डेढ़ करोड़ रुपये की सामग्री भी बरामद हुई है। मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि आरोपियों से 16 करोड़ रूपये नकदी बरामद होने के साथ ही उनके एक हजार से ज्यादा बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया। इनसे 200 एटीएम कार्ड भी पुलिस ने जब्त किये है। सभी कार्यवाही मध्यप्रदेश और ओडिसा से हुई है। सीएम ने विश्वास दिलाया की पुलिस इस पूरे कारोबार की कमर तोड़ने लगातार कार्रवाई कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें