Mahadev was anointed with 108 liters of milk in Baikunth Dham
भिलाई। सावन के दूसरे सोमवार शहर के शिवालयों में भक्तों की कतार लगी रही। हरेली और सोमवती अमावस्या होने की वजह से शिव भक्तों ने महादेव का विशेष अभिषेक किया। घरों में रुद्राभिषेक के साथ मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ महादेव को भक्तों ने जल अर्पण किया।
बैकुंठ धाम शिव धाम में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति ने 108 लीटर दूध से महादेव का अभिषेक किया। इस मौके पर भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया वहीं का नाम महाराज और उनकी टीम ने शिव भजन से पूरे माहौल को शिवमय कर दिया। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट