रायपुर: Mahant Ram Sunder Das got angry राजधानी रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद का समापन हो गया। इस कार्यक्रम में देश और प्रदेश के सैकड़ों साधु संत पहुंचे हुए थे। इससे पहले की अकोला से पहुंचे कालीचरण महाराज की ओर से महात्मा गांधी पर टिप्पणी को लेकर कार्यक्रम के संरक्षक और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास नाराज हो गए।
Mahant Ram Sunder Das got angry उन्होंने इस धर्म संसद कार्यक्रम का हमेशा के लिए बायकॉट करने की घोषणा मंच से कर दी। इससे पहले कई साधु संतों ने सनातनियों को एकजुट करने, राष्ट्रीय हिंदू बोर्ड का गठन, सनातन धर्म की रक्षा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने समेत वर्तमान शिक्षा नीति में बदलाव करने पर विस्तारित चर्चा की।
Read More: मध्यप्रदेश में टल जाएगा पंचायत चुनाव, सियासी गलियारे में पारा हाई