Arresting three miscreants of bike thief gang, 33 pieces of stolen bikes seized
सरायपाली। पुलिस एवम साईबर क्राइम की संयुक्त टीम ने 3 शातिर बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 33 नग चोरी के बाइक बरामद किया है। बता दे की बरामद किए गए सामानों की कीमत 30 लाख रुपए है।
सभी आरोपी सरायपाली थाना क्षेत्र के निवासी है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। सरायपाली थाना इलाके में लगातार बाइक चोरी की वारदातें समाने आ रही थी, वहीं सरायपाली पुलिस और साईबर क्राइम की अलग- अलग टीमों को मामले की पतासाजी करने के निर्देश जारी किया गया था। मुखबिर से जरिए सुचना पर सरायपाली पुलिस और साईबर क्राइम की सयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनो शातिर बाइक चोरों को दबोचा, जिनके निशानदेही पर चोरी के 33 नग बाइक बरामद किया गया।
बरामद किए गए सामान की बाजार में कीमत 30 लाख रुपए है, वहीं सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई है। महासमुंद पुलिस अधिक्षक ने सरायपाली पुलिस एवं साईबर सेल टीम के सभी जवानों को पुरस्कृत किया। IBC24 से भूषण साहू की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें