Saraipali news: शातिर चोरों का भंडाफोड़, तीन आरोपियों से 33 नग बाइक बरामद, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

शातिर चोरों का भंडाफोड़, तीन आरोपियों से 33 नग बाइक बरामद, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम Vicious bike thieves busted

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 07:04 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 07:06 PM IST

Arresting three miscreants of bike thief gang, 33 pieces of stolen bikes seized

सरायपाली। पुलिस एवम साईबर क्राइम की संयुक्त टीम ने 3 शातिर बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 33 नग चोरी के बाइक बरामद किया है। बता दे की बरामद किए गए सामानों की कीमत 30 लाख रुपए है।

Read more: युवती ने इस बात से किया इंकार, तो सिरफिरे आशिक ने इंस्टाग्राम पर वायरल किया अश्लील फोटो-वीडियो 

सभी आरोपी सरायपाली थाना क्षेत्र के निवासी है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। सरायपाली थाना इलाके में लगातार बाइक चोरी की वारदातें समाने आ रही थी, वहीं सरायपाली पुलिस और साईबर क्राइम की अलग- अलग टीमों को मामले की पतासाजी करने के निर्देश जारी किया गया था। मुखबिर से जरिए सुचना पर सरायपाली पुलिस और साईबर क्राइम की सयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तीनो शातिर बाइक चोरों को दबोचा, जिनके निशानदेही पर चोरी के 33 नग बाइक बरामद किया गया।

Read more: मदद की गुहार लगाता रहा ट्रक ड्राइवर.. इधर बेसबॉल के बल्ले से पिटाई करता रहा युवक, वीडियो वायरल 

बरामद किए गए सामान की बाजार में कीमत 30 लाख रुपए है, वहीं सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत कार्रवाई की गई है। महासमुंद पुलिस अधिक्षक ने सरायपाली पुलिस एवं साईबर सेल टीम के सभी जवानों को पुरस्कृत किया।  IBC24 से भूषण साहू की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें