Police caught hemp worth Rs 31 lakh, 16 live cartridges of country made pistol were also seized
Police caught hemp worth Rs 31 lakh: महासमुंद। जिले की खल्लारी पुलिस ने एक कार से 31 लाख रुपये के 125 किलो गांजा, एक देशी पिस्टल, 16 नग जिंदा कारतूस, एक चाकू के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक शातिर अपराधी बब्लू ठाकुर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता मे खुलासा करते हुए बताया कि खल्लारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उडीसा से गांजा का एक बडी खेप जाने वाली है। इसी कडी़ में खल्लारी टी आई एन एच 353 पर वाहन चेकिंग कर रहे थे । इसी दरमियान खरियार रोड से एक टोयटा कार क्रमांक CG 08 0681 महासमुंद की ओर आई जिसे पुलिस वालो ने रोका ,पर कार चालक कार को तेजी से लेकर भागा । जिसे पुलिस ने आंवराडबरी के पास पकड़ा।
Police caught hemp worth Rs 31 lakh: पुलिस ने पूछताछ किया तो कार मे सवार चार लोग, जो जबलपुर के रहने वाले हैं, गोल मोल जवाब देने लगे। पुलिस ने जब कार की डिग्गी चेक किया तो उसमें एक बोरे में 125 किलो गांजा और सीट के नीचे एक देशी पिस्टल , 16 नग जिंदा कारतूस, एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने जब इनकी हिस्ट्री खंगाली तो सभी आदतन अपराधी निकले । इनके खिलाफ उडीसा व जबलपुर में कई मामले दर्ज है। पुलिस इन चारो आरोपियो से एक कार , 125 किलो गांजा , एक देशी पिस्टल , 16 नग जिंदा कारतूस , 05 नग मोबाइल , 11810 रुपये नगद जब्त कर धारा 20 (ख) एनडीपीएस , 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रावाई कर रही है। IBC24 से धनंजय त्रिपाठी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें