Reported By: Dhananjay Tripathi
,Raman Singh/Image Source: IBC24
महासमुंद: Raman Singh: मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों छत्तीसगढ़ से विदाई कराना चाहते हैं । छत्तीसगढ़ ही मेरे लिए सब कुछ है । मैं छत्तीसगढ़ मे ही रहना चाहता हूँ । लेकिन आगे क्या होगा यह कोई नहीं जानता । यह बड़ा संदेश छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज हास परिहास मे ही सही भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया ।
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज महासमुंद में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को बड़ा संदेश दिया। महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
Raman Singh: रूद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद मीडिया के चुटीले सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे राज्यपाल बनाए जाने की चल रही चर्चा पर अपना पक्ष रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपना पैगाम भी पहुंचा दिया ।