Raman Singh: ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’, डाॅ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं

Raman Singh: ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’, डाॅ. रमन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहता हूं

Raman Singh/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रमन सिंह का भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व को इशारा,
  • राज्यपाल पद के प्रस्ताव पर कहा बड़ा बयान,
  • ‘मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों विदाई करना चाहते हैं’

महासमुंद: Raman Singh: मुझे राज्यपाल बनाकर क्यों छत्तीसगढ़ से विदाई कराना चाहते हैं । छत्तीसगढ़ ही मेरे लिए सब कुछ है । मैं छत्तीसगढ़ मे ही रहना चाहता हूँ । लेकिन आगे क्या होगा यह कोई नहीं जानता । यह बड़ा संदेश छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज हास परिहास मे ही सही भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा दिया ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज महासमुंद में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को बड़ा संदेश दिया। महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Raman Singh: रूद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद मीडिया के चुटीले सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हे राज्यपाल बनाए जाने की चल रही चर्चा पर अपना पक्ष रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपना पैगाम भी पहुंचा दिया ।

यह भी पढ़ें

डॉ. रमन सिंह ने महासमुंद में क्या बड़ा संदेश दिया?

डॉ. रमन सिंह ने राज्यपाल बनाए जाने की चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ में ही रहना चाहते हैं और इस बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं है।

डॉ. रमन सिंह ने राज्यपाल बनाए जाने पर क्या कहा?

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ उनके लिए सब कुछ है और वे इसे छोड़कर जाना नहीं चाहते, हालांकि आगे क्या होगा, यह कोई नहीं जानता।

महासमुंद के कार्यक्रम में डॉ. रमन सिंह की क्या भूमिका थी?

डॉ. रमन सिंह महासमुंद के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के जन्मदिन पर आयोजित महारूद्राभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

डॉ. रमन सिंह की प्रतिक्रिया किसने ली थी?

मीडिया ने उनसे राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा पर सवाल किए, जिनका उन्होंने चुटीले अंदाज में जवाब दिया।

डॉ. रमन सिंह ने भाजपा के नेतृत्व को क्या संदेश दिया?

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस मुद्दे पर अपने विचार और भावनाएँ हास परिहास के साथ व्यक्त कीं।