रथयात्रा में शामिल होने जगन्नाथ मंदिर पहुंचे ‘महात्मा गांधी’, ‘बापू’ को देखकर हैरान हुए लोग

रथयात्रा में शामिल होने रायपुर के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे 'महात्मा गांधी'! 'Mahatma Gandhi' reaches Jagannath temple in Raipur to join Rath Yatra

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

रायपुर: ‘Mahatma Gandhi’ join Rath Yatra कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद देशभर में आज रथयात्रा का पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर पुरी जगन्नाथ मंदिर से लेकर अहमदाबाद तक धूम है। वहीं, राजधानी रायपुर में भी रथयात्रा को लेकर लोगों में उत्साह है। राजधानी के जग्ननाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा में सीएम भूपेश बघेल और राज्यपाल अनुसुइया उइके में शामिल होंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, 15 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

‘Mahatma Gandhi’ join Rath Yatra रथयात्रा के लिए सुबह से भक्त जग्ननाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। वहीं, नाट्य मंडली सहित लोग अलग-अलग वेशभूषा में मंदिर पहुंच रहे हैं। लेकिन मंदिर में आए भक्तों की नजर उस वक्त थम गई, जब देखा कि खुद महात्मा गांधी रथयात्रा में शामिल होने जग्ननाथ मंदिर पहुंचे।

Read More: सरकार को सबक सिखाने छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, लगाए #MPPSC 2019 लापता के पोस्टर, किया नोटा का प्रचार 

कोरोना काल के बाद आयोजित हो रही जगन्नाथ यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही कुछ रास्तों को बंद भी कर दिया गया है।

Read More: Corona Update : राजधानी में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले इतने नए मामले