CG IAS Transfer Updated News

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! किस IAS का बढ़ा कद, किससे छीने गए विभाग, यहां देखें

CG IAS Transfer Updated News : सीएम सचिव, उर्जा विभाग के सचिव के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे आईएएस अधिकारी अंकित आनंद को दो और महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो मिला है.. उन्हें वित्त विभाग का सचिव और पेंशन निराकरण समिति के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2023 / 07:40 PM IST, Published Date : April 25, 2023/7:39 pm IST

CG IAS Transfer Updated News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। प्रदेश के 26 आईएएस अधिकारियों का या तो ट्रांसफर कर दिया गया है, या उनके मौजूदा प्रभार में फेरबदल कर दिया गया है। इनमें से चुनिंदा अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण विभाग सौंप कर उनका कद बढ़ाया गया है।

सीएम सचिव, उर्जा विभाग के सचिव के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे आईएएस अधिकारी अंकित आनंद को दो और महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो मिला है.. उन्हें वित्त विभाग का सचिव और पेंशन निराकरण समिति के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

read more: CG IAS Transfer Update: छत्तीसगढ़ में 26 IAS के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला…देखें पूरी लिस्ट 

CG IAS Transfer Updated News: 1991 बैच की सीनीयर आएईएस ऑफिसर रेणु जी पिल्ले को लोक स्वास्थ एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। साथ ही छत्तीसगढ़ प्रशासनिक अकादमी का महानिदेशक पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

2009 बैच अधिकारी डॉ. अय्याज तंबोली को भी उनके पूर्व के तमाम विभागों के साथ साथ अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का संचालक भी नियुक्त किया गया है। शम्मी आबिदी को उनके पूर्व के तमाम दायित्यों के साथ साथ कौशल विकास विभाग का सचिव पद का नया दायित्व सौंपा गया है।

हालांकि, आर प्रसन्ना से चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव का प्रभार ले लिया गया है। बाकी प्रभार रहने दिया गया है, डॉ. सी आर प्रसन्ना से भी कौशल विकास विभाग के सचिव पद का प्रभार लेकर सिर्फ स्वास्थ सेवाओं के आयुक्त पद पर रहने दिया गया है।

read more: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 6 जिलों के कलेक्टर समेत 26 IAS अधिकारियों का तबादला, आदेश जारी 

CG IAS Transfer Updated News: पी दयानंद को आयुष संचालक पद से हटाकर चिकित्सा शिक्षा विभाग जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। उन्हें यहां का सचिव बना गया है। अलरमंगलई डी को वित्त विभाग से हटाकर जीएडी में सचिव बनाया गया है। जबकि मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से हटाकर राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव और डीएमई कमिश्रर बनाया गया है।

इस फेरबदल में जिन्हें कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण दायित्व मिले हैं, उनमें संजय अग्रवाल, गोपल वर्मा जैसे अधिकारी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संजय अग्रवाल राज्य प्रशासनिक सेवा से प्रमोट हुए हैं, जबकि गोपाल वर्मा वाणिज्यकर विभाग से प्रमोट हुए हैं।

किसे मिली कहां की जिम्मेदारी यहां देखिए ?

रेणु पिल्ले को आईटी और छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार मिला
अलरमेलमंगई डी- सचिव- सामान्य प्रशासन अकादमी
अंकित आनंद- सचिव- वित्त (अतिरिक्त प्रभार)
पी दयानंद- सचिव- चिकित्सा शिक्षा विभाग
शम्मी आबिदी- सचिव- कौशल विकास विभाग (अतिरिक्त प्रभार)
मो. अब्दुक कैसर हक- आयुक्त- चिकित्सा शिक्षा (अतिरिक्त प्रभार)
जनक प्रसाद पाठक- विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार)- आवास एवं पर्यावरण विभाग
नरेंद्र दुग्गा- कलेक्टर- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर
रमेश कुमार शर्मा- रजिस्ट्रार- सहकारी संस्थाएं (अतिरिक्त प्रभार)
चंदन कुमार- कलेक्टर- बलौदाबाजार भाटापारा
रिमिजियुस एक्का- कलेक्टर- बलरामपुर रामानुजगंज
संजय अग्रवाल- कलेक्टर- सूरजपुर
रजत बंसल- आय़ुक्त- महात्मा गांधी नरेगा
इफ्फत आरा- ओएसडी- खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ( अतिरिक्त प्रभार)
दिव्या उमेश मिश्रा- मिशन संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा सीईओ राज्य कौशल अभिकरण (अतिरिक्त प्रभार)
नम्रता गांधी- संचालक- आयुष
जगदीश सोनकर- संयुक्त सचिव- स्कूल शिक्षा विभाग
पी एस ध्रुव- संयुक्त सचिव- सामान्य प्रशासन विभाग
विजय दयाराम के- कलेक्टर- बस्तर
जयश्री जैन- उप सचिव- विमानन (अतिरिक्त प्रभार)
गोपाल वर्मा- कलेक्टर- खैरागढ़ छुईखदान गंडई
नम्रता जैन- सीईओ जिला पंचायत- बलौदाबाजार भाटापारा
विश्वदीप- सीईओ जिला पंचायत- कोरबा

read more: Morena News: मुनीम ही निकला लाखों रुपयों की ठगी का आरोपी, मालिक के नाक के नीचे से ऐसे पार किए थे पैसे 

read more:CG IAS Transfer Update: छत्तीसगढ़ में 26 IAS के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों का तबादला…देखें पूरी लिस्ट 

 
Flowers