पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के एसपी, इन IPS अधिकारियों का भी हुआ तबादला
Major reshuffle in police department, SP of many districts changed
रायपुरः राज्य सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादल कर दिया है। इसमें कई जिलों के पुलिस पुलिस अधीक्षको का नाम भी शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : अब कोई नहीं रहेगा सिंगल! लाइफ पार्टनर खोजने के लिए सामने आई ये ‘बोतलबंद’ तरकीब
जारी आदेश के मुताबिक गरियाबंद एसपी पारुल माथुर को अब बिलासपुर जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं आरक्षक से दुर्व्यवहार करने वाले बलौदा बाजार के एसपी को अब राज्य सरकार ने हटा दिया है। अब उन्हें छसबल जांजगीर भेजा गया है।
ips Transfer Order by ishare digital on Scribd

Facebook



