Reported By: Satish gupta
,Manendragarh News, image source: ibc24
मनेन्द्रगढ़: Manendragarh News, मनेंद्रगढ़ शहर के शराफत अली नामक युवक ने संगीता सिंह नामक एक टीबी मरीज को गोद लिया है। वह मरीज के इलाज पूरा होने तक पोषण आहार की जिम्मेदारी निभाएंगे। शराफत अली के पिता स्वर्गीय शहाबुद्दीन अंसारी की चालीस साल पहले टीबी से मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया ।
शराफत अली के पिता की मृत्यु के समय टीबी एक गंभीर बीमारी थी और परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज में दिक्कतें आईं। तब वह केवल आठ वर्ष के थे। भारत में टीबी उन्मूलन के लिए नि-क्षय मित्र अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत डोनर आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज की अवधि तक पोषण आहार प्रदान करते हैं। शराफत अली की इस पहल के बाद दूसरे लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।
सीएमएचओ डाक्टर अविनाश खरे ने जानकारी दी कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कुल 274 टीबी मरीज हैं, जिनमें से अकेले मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक में 136 मरीज हैं। इनमें कई मरीज ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उचित पोषण आहार नहीं ले पाते। उन्होंने आम जनता से नि-क्षय मित्र अभियान से जुड़ने का अनुरोध किया, ताकि किसी का जीवन बचाया जा सके।