CG Nikay chunav update, image source: ibc24
मनेंद्रगढ़: CG Nikay chunav update, प्रदेश में जारी चुनावी अभियान में कई तरह के चुनावी रंग नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एमसीबी जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचरित द्विवेदी ने चुनाव प्रचार में एक अनूठी पहल की है। रामचरित द्विवेदी ने अपने चुनाव प्रचार पर्चे को उर्दू भाषा में छपवाया है, जो अब सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस वार्ड में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, जिसे देखते हुए भाजपा प्रत्याशी ने यह रणनीतिक कदम उठाया है। इस चुनावी पर्चे में आम जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की गई है।
इस मामले पर स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं, जहां कुछ लोग इसे सामाजिक सद्भाव का प्रतीक मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे चुनावी रणनीति के रूप में होने की बात कह रहे हैं। यह गतिविधि राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं तक पहुंचने के लिए अपनाए जा रहे नए तरीकों को दर्शाती है। विशेष रूप से बहुभाषी क्षेत्रों में, जहां विभिन्न भाषाई समूहों के मतदाता निवास करते हैं, ऐसी रणनीतियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-26 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API