Man dies after being crushed by an unknown vehicle near a petrol pump
Death by electrocution: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के चिरमिरी शहर में आज एक दर्दनाक वाकये में माँ कर बेटे की मौत हो गई। दोनों की मौत करंट से चिपककर हुई हैं। यह घटना एसईसीएल के डोमन हिल क्षेत्र वार्ड क्रमांक 36 की हैं। एक साथ माँ और बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं वह क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ हैं।
फिर सामने आई टीएस सिंहदेव की CM बनने की इच्छा, बोले- मुख्यमंत्री आज भी बनना चाहता हूं मैं
जानकारी के मुताबिक़ आज दोपहर कपड़े धोने के बाद महिला उन्हें सुखाने पहुंची हुई थी। इसी दौरान तार में कैरंट फ़ैल गया और वह उससे चिपक गई। माँ को करंट का झटका लगता देख बेटा उस बचाने पहुंचा लेकिन वह भी चिपक गया। कुछ सेकेण्ड के झटके के बाद दोनों मूर्छित होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
LIC के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर.. आज 31 मार्च से बंद हो जाएंगी ये 2 योजनाएं, पढ़े यह पूरी खबर
Death by electrocution: सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिरमिरी पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई हैं।