Reported By: Satish gupta
,मनेंद्रगढ़: Manendragarh Garba, आज जहां एक ओर गरबा के आयोजन और उसमे मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं । वहीं दूसरी ओर नवरात्रि के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिल रही है। यहाँ माँ गंगा सरोवर धाम के पास भाजपा के पूर्व पार्षद अजमुद्दीन अंसारी पिछले आठ वर्षों से मातारानी की सेवा में डांडिया कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
इस आयोजन में उनके वार्ड के अलावा शहर की बेटियां और महिलाएं भी हर साल उत्साह के साथ शामिल होती हैं। बेटियां उन्हें प्यार से “गुड्डा अंकल डांडिया वाले” कहकर बुलाती हैं। गरबा के आयोजन को लेकर प्रशासन से अनुमति भी अजमुदद्दीन अंसारी अपने नाम से लेते हैं । इसके अलावा आयोजन के लिए पंडाल से लेकर सबके लिए भोजन की व्यवस्था भी इनके द्वारा की जाती है । इससे हटकर जूठे बर्तनों को भी ये खुद अपने हाथों से धोते और सफाई करते नजर आते हैं ।
मनेन्द्रगढ़ में यह आयोजन धार्मिक सद्भावना और सामाजिक एकता का उदाहरण बन गया है। जहाँ मुस्लिम समाज के पूर्व पार्षद माता रानी की सेवा में डांडिया का आयोजन कर रहे हैं। इनका कहना है कि नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। वे इसे हर साल और भव्य बनाने की कोशिश करते हैं ताकि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
वहीं महिलाएं और बेटियां भी इस आयोजन की सराहना करती हैं । उनका कहना है कि आज गरबे में इंट्री के लिए फीस लगती है । भव्य आयोजन में हर कोई नहीं पहुँच पाता । ऐसे में आम लोगों के लिए इसका निःशुल्क आयोजन सभी व्यवस्था के साथ किया जाता है ।