Shyam Bihari Jaisawal News
मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी: लोकसभा चुनाव के करीब आते-आते अब नेताओं के बीच सियासी बयानबाजियां भी चरम पर हैं। कार्यक्रम निजी हो या सार्वजनिक, वे विरोधियों को निशाने पर लेने से नहीं चूक रहे।
बात करें प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की तो उन्होंने अपने क्षेत्र से सरोज पांडेय के उम्मीदवारी को गर्व का विषय बताया हैं। उन्होंने कांग्रेस को डूबता जहाज करार देते हुए गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया।
दरअसल मंत्री जायसवाल अपने गृहक्षेत्र में डीएमएफ की बैठक ले रहे थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत की हैं। मंत्री जायसवाल ने बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा लड़ाने पर कहा, यही तो पार्टी की खूबसूरती है। यहां कोई भी व्यक्ति किसी भी समय किसी पद में आ सकता है। इसी तरह सरोज पांडे को कोरबा से टिकट दिए जाने पर कहा, उनको राजनीति का लंबा अनुभव है, एक राष्ट्रीय नेता का यहां से प्रत्याशी होना गौरव की बात। कांग्रेस की सूची सामने नहीं आने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, कांग्रेस डूबती जहाज है, यहां हारने के लिए कौन लड़ेगा? सब भाग रहे है।
टीएस सिंहदेव की तरफ से पीएम मोदी पर दिए बयान पर उन्होंने पलटवार भी किया और कहा, आजादी के बाद से आज तक कांग्रेस एक परिवार की पार्टी रह गई है। राहुल गांधी का नाम लेते गला सूख रहा है। मोदी जी भारत के नही विश्व के नेता है, उनका ही नाम लेंगे। दरअसल सिंहदेव ने भाजपा को एक ही व्यक्ति का पार्टी बताते हुए तंज कसा था और कहा था, भाजपा एक व्यक्ति की पार्टी है जहाँ किसी की नही चलती।