Surabhi Park of Manendragarh was renamed, now it will be Late Bisahudas Mahant Park
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के मनेन्द्रगढ़ स्थित सुरभि पार्क (Surbhi Park of Manendragarh ) का नाम बदल दिया गया है। इस पार्क को अब स्वर्गीय बिसाहूदास महंत पार्क के नाम से जाना जाएगा। नगरपालिका परिषद की सामान्य सभा की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। बता दें कि 15 अगस्त को बिसाहूदास महंत की प्रतिमा का अनावरण होगा।
पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष रामानुज अग्रवाल के कार्यकाल में इस पार्क का निर्माण कराया गया था। उस समय इस पार्क का नाम मनेन्द्रगढ़ के प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष मदन अग्रवाल के नाम पर मदन पार्क रखा गया था। बाद में इसका नाम सुरभि पार्क रखा गया था। उस बीच भी पार्क के नाम को लेकर राजनीति गरमाई थी है। उस समय इस पार्क का नाम राजीव गांधी रखने की बात हो रही थी, लेकिन अब जानकारी मिली है कि अब इस पार्क का नाम स्वर्गीय बिसाहूदास महंत पार्क होगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें