Bhupesh Baghel on Kanker Naxalite Encounter : भाजपा शासन में हुई कई फर्जी मुठभेड़, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर नक्सली मुठभेड़ पर उठाए सवाल

Bhupesh Baghel on Kanker Naxalite Encounter : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में हुई नक्सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं।

  •  
  • Publish Date - April 17, 2024 / 12:21 PM IST,
    Updated On - April 17, 2024 / 12:21 PM IST

रायपुर : Bhupesh Baghel on Kanker Naxalite Encounter : डीआरजी और बीएसएफ के जवानों को कांकेर में अबतक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। सुरक्षाबलों ने कांकेर के छोटे बैठिया के जंगल के माड़ क्षेत्र में बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देते हुए 29 माओवादियों को ढेर कर दिया हैं। इस मुठभेड़ में बड़ा माओ नेता शंकर राव और 10 लाख की इनामी ललिता भी मरी गई हैं। जबकि कई दूसरे इनामी नक्सली भी पुलिस की गोलियों का शिकार हुए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं जिन्हे रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं।

यह बभी पढ़ें : Ayodhya Ram Lala Surya Tilak Live : अयोध्या में रामलला का ‘सूर्य तिलक’, दिख रहा अद्भुत नजारा, यहां देखें लाइव 

भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ पर उठाए सवाल

Bhupesh Baghel on Kanker Naxalite Encounter :  वहीं इस मुठभेड़ के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा समेत कई दिग्गज नेताओं के बयान सामने आए हैं और उन्होंने जवानों को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी हैं। लेकिन इन सब के बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। भूपेश बघेल के इस बयान के बाद सियासी पारा गरमा चुका है। वहीं भूपेश बघेल अपने इस बयान के बाद सरकार के निशाने पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को फिर तगड़ा झटका, पार्टी के दलित चेहरे ने छोड़ी पार्टी, बड़े नेताओं पर गुटबाजी के आरोप

भाजपा शासन में हुई कई फर्जी मुठभेड़

Bhupesh Baghel on Kanker Naxalite Encounter :  दरअसल, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में हुई नक्सली मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं। कवर्धा पहुंचे पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि,’ हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्ष में नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। इसके बाद भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि,’ बीजेपी के शासन में कई फर्जी मुठभेड़ हुई है, जो हमारे शासन में नही हुई है। कई फर्जी गिरफ्तारियां भी हुई है। उन्होंने कहा कि,’ छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को धमकाया और उन्हें गिरफ्तार किया है। पिछले 4 महीने से वे कवर्धा में भी यही कर रहें है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp