छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अहम बैठक आज, हड़ताल को लेकर लिया जा सकता है महत्वपूर्ण फैसला

Chhattisgarh Staff Officers Federation : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आज अहम बैठक होने वाली है। सभी संगठनों के संयोजक की बैठक बुलाई

  •  
  • Publish Date - September 1, 2022 / 07:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

Section 144 implemented

रायपुर : Chhattisgarh Staff Officers Federation : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की आज अहम बैठक होने वाली है। सभी संगठनों के संयोजक की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आज दोपहर 2 बजे राजपत्रित कार्यालय में होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में हड़ताल को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता हैं। बता दें कि, कल प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने अधिकारी-कर्मचारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की थी। साथ ही सीएम बघेल ने कर्मचारी हित में फैसला लेने का भी भरोसा दिया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : 1st September LIVE Update : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र से अनुमति मिलते ही मध्य प्रदेश में बढ़ सकती है मूंग खरीद की लिमिट… 

मुलाकात के बाद सीएम बघेल ने की थी डीए बढ़ाने की घोषणा

Chhattisgarh Staff Officers Federation : बता दें कि, इस महीने की 13 तारीख को महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिसके बाद डीए में छह प्रतिशत की वृद्धि करने की सहमति दी गई थी। साथ ही सातवें वेतनमान के आधार पर आवास भत्ता (एचआरए) में बढ़ोतरी की मांग पर विचार करने का भी आश्वासन दिया था।

यह भी पढ़े : राजधानी में आज से बंद हो जाएंगी ये शराब की दुकानें ! जानें क्या होगी नई व्यवस्था 

22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है कर्मचारी

Chhattisgarh Staff Officers Federation : 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी, लेकिन कर्मचारी इससे संतुष्ठ नहीं हुए तथा 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। राज्य में कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के कारण शासकीय कार्यालयों में काम नहीं हो रहा है तथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक