Anila Bhediya joins Teej Milan
मोहनदास मानिकपुर, बालोद:
Anila Bhediya joins Teej Milan: बालोद जिले के दल्लीराजहरा नगर में महिलाएं उस समय बेहद खुश हो गई जब राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया उन महिलाओं के साथ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सुआ नृत्य में मंच से उतरकर थिरकने लगी। थोड़ी देर तक नही बल्कि देर तक वह महिलाओं के साथ थिरकी।
Read More: PM Modi And Nitish In G20: जब G20 के मंच पर PM मोदी और नितीश आएं साथ नजर… I.N.D.I.A. समर्थकों ने कहा ‘भावी प्रधानमंत्री वर्तमान के साथ’..
दरअसल दल्लीराजहरा में छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के द्वारा तीज मिलन समारोह का का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई थी। लगभग 24 अलग- अलग समाज की महिलाएं इस आयोजन में सम्मिलित हुई और छत्तीसगढ़ से जुड़ी पारंपरिक गीत व नृत्य की विभिन्न प्रस्तुती दी। इन्ही आयोजन में सुआ नृत्य की प्रस्तुती महिलाओं ने दी।
Read More: Avneet Kaur Hot Pic : ब्लैक पैंट- स्टाइलिश प्रिंटेड टॉप पहन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लगाया हॉटनेस का तड़का, यूजर्स ने कमेंट कर कही ये बात
Anila Bhediya joins Teej Milan इस मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया ने महिलाओं के साथ छग की पारंपरिक सुआ नृत्य में जमकर थिरकी। इसके साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य को इन सबके बीच रखा और समूचे आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुई।