Jashpur Kidnapping News : जंगल में इस हालत में मिली नाबालिग, आज सुबह हुआ था अपहरण

Jashpur Kidnapping News : पुलिस को नाबालिग के अपहरण के मामले में बड़ी सफलता मिली है। अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस टीम ने

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 06:44 PM IST

प्रियल जिंदल की रिपोर्ट…

जशपुर : Jashpur Kidnapping News : पुलिस को नाबालिग के अपहरण के मामले में बड़ी सफलता मिली है। अपहृत नाबालिग बालिका को पुलिस टीम ने 03 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बालिका को लोखंडी ग्राम से लगभग 05 किलोमीटर आगे एक जंगल से आरोपी के कब्जे से बरामद किया है। आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें : China Respiratory Infections: चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, 6 राज्यों ने भी जारी की एडवायजरी 

स्कूल जाते वक्त हुआ था लड़की का अपहरण

Jashpur Kidnapping News : बता दें कि, आज सुबह पुलिस को सुचना मिली कि सहेली के साथ स्कूल जानें निकली एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का एक युवक ने अपहरण कर लिया है। लड़की की सहेली ने बताया कि रास्ते में एक कार में एक लड़का आया और उसे अपने कार में बैठाकर ले गया। इस घटना की जानकारी पीड़िता की सहेली ने अपने स्कूल के शिक्षक और लड़की के परिजनों को दी।

यह भी पढ़ें : Gwalior News: नई सरकार आने से पहले छिड़ा जमीनी विवाद, कांग्रेस ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, RSS से जुड़ा है मामला 

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jashpur Kidnapping News : घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर के निर्देश पर एसडीओपी जशपुर के नेतृत्व में 03 अलग-अलग टीम का गठन कर तत्काल अपहृत बालिका की पतासाजी के लिए लगाया गया था। टीम द्वारा सरहदी इलाकों के सी.सी.टी.व्ही. कैमरा का फूटेज निकालकर सभी थाना/चौकी क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस का अत्यधिक दबाव पड़ने से आरोपी ने अपहृता को लोखंडी से आगे एक जंगल में छिपाया था। पुलिस द्वारा जंगल की घेराबंदी कर अपहृता को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच कर रही है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp