CG News : जुर्माना के लिए RTO में मंगलसूत्र को छोड़कर आई विधायक, मामले शिकायत लेकर कांग्रेस प्रभारी शैलजा से मिलने पहुंची छन्नी साहू

MLA Chhanni Sahu left Mangalsutra in RTO for fine

CG News : जुर्माना के लिए RTO में मंगलसूत्र को छोड़कर आई विधायक, मामले शिकायत लेकर कांग्रेस प्रभारी शैलजा से मिलने पहुंची छन्नी साहू

MLA Chhanni Sahu left Mangalsutra

Modified Date: May 10, 2023 / 06:34 pm IST
Published Date: May 10, 2023 6:11 pm IST

राजनांदगांवः MLA Chhanni Sahu left Mangalsutra जिले के खुज्जी विधानसभा से कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पुलिसिंग के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं पर लगातार सवाल उठाती है। मंगलवार को उन्होंने फोन करने के बावजूद एक कार्यकर्ता की पिकअप जीप नहीं छोड़ने आरटीओ में अपनी मंगलसूत्र छोड़ आई। इसी मामले को लेकर आज छन्नी साहू प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मिलने पहुचीं। कांग्रेस विधायक इस मामले की शिकायत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से करेंगी।

Read More : Karnataka Exit Poll : कौन जीतेगा कर्नाटक का रण, कर्नाटक में किसका पलड़ा भारी? IBC24 पर देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल 

क्या है पूरा मामला?

MLA Chhanni Sahu left Mangalsutra दरअसल, जंगलपुर के पास आरटीओ के दुर्ग स्क्वॉयड ने धान बीज से लदी पिकअप को ओवरलोड बताते हुए 42 हजार का चालान काटा था। गाड़ी मालिक ग्राम रामतराई निवासी दुलचंद साहू ने विधायक छन्नी साहू को फोन किया। फोन पर बात होने के बाद भी गाड़ी नहीं छूटी तो कुछ देर बाद विधायक पेंड्री पहुंचीं।

 ⁠

Read More : जहरीली गैस से एक युवक की मौत, दो बेहोश,अस्पताल में चल रहा इलाज… 

उन्होंने महिला अधिकारी से बात की जिन्होंने चालान काटा था। किसी भी हाल में अधिकारी नहीं माने तो नकद राशि ना होने की बात कहते हुए विधायक ने अपने सोने का मंगलसूत्र वहां रख दिया। यह भी कहा कि इसे बेचकर चालान वसूल कर लीजिएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।