MSP पर होगी मूंग, उड़द, अरहर की खरीदी, BJP ने केंद्र सरकार के प्रति जताया आभार, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कही ये बड़ी बात

Moong, urad, tur will be purchased on MSP, BJP expressed its gratitude to the central government, Agriculture Minister Ravindra Choubey said this big thing

  •  
  • Publish Date - September 28, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

Moong, urad, tur will be purchased on MSP : रायपुर : छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी। केंद्र सरकार ने मूंग, उड़द, अरहर की समर्थन मूल्य में खरीदी को मंजूरी दे दी है..फैसले के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरु हो गई है। आपको बतादें की मूंग, उड़द का MSP 66 सौ रु प्रति क्विंटल रखा गया है। तो वहीं अरहर का MSP 7 हजार 755 रु प्रति क्विंटल रखा गया है.. प्रदेश में उड़द की खरीदी 17 अक्टूबर से होगी और अरहर की खरीदी 13 मार्च से शुरू होगी। जिसको लेकर बीजेपी ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया है। जिसको देखत हुए प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल BJP की सरकार थी तब किसानों के हितों का रमन सरकार ने ध्यान नहीं रखा…श्रेय लेना था तो 15 साल पहले किसान हितैषी काम कर लेना था। अब बीजेपी श्रेय लेने की राजनीति ना करे..ये बीजपी का दुर्भाग्य है .बहरहाल दोनों ही दल केंद्र सरकार के फैसले के बाद एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े;महाराष्ट्र : औद्योगिक इकाई में हुए विस्फोट मे तीन श्रमिकों की मौत, आठ घायल